COLLECTOR CAR ACCIDENT : कलेक्टर नेहा मीणा की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर ..

COLLECTOR CAR ACCIDENT: Collector Neha Meena’s car was hit by a dumper…
झाबुआ। झाबुआ जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब जिले की कलेक्टर नेहा मीणा की सरकारी गाड़ी तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब कलेक्टर अपने सरकारी आवास से कार्यालय के लिए रवाना हो रही थीं।
घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब जैसे ही उनकी कार दाहिने मोड़ पर मुड़ी, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कलेक्टर, उनके ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
झाबुआ के एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार को नुकसान पहुंचा है लेकिन सभी सवार लोग सुरक्षित हैं। हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डंपर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस अब इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं डंपर चालक नशे में तो नहीं था या फिर डंपर में तकनीकी खराबी, जैसे ब्रेक फेल, तो नहीं हुई थी।
यह दुर्घटना कलेक्टर बंगले के बाहर घटी, और यह एक बड़ा प्रशासनिक हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते टल गया।