CG SOCIAL MEDIA CRIME : Virtual marriage on social media, then rape….
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया की दोस्ती ने एक नाबालिग की जिंदगी में अंधेरा ला दिया। बिहार के पटना निवासी युवक ने पहले लड़की से ऑनलाइन दोस्ती की, फिर वर्चुअल शादी कर उसके साथ अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल कर अपने दोस्त से दुष्कर्म कराया। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, यह मामला साल 2021 का है। आरोपी कुंदन राज ने सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की की तस्वीर देखकर दोस्ती का प्रस्ताव भेजा था। लड़की के इनकार करने पर आरोपी ने अपनी नस काटने की धमकी दी, जिससे वह डर गई और बातचीत शुरू कर दी। कुछ ही दिनों में आरोपी ने उसे झांसे में लेकर वर्चुअल शादी कर ली। इसके बाद वह वीडियो कॉल के जरिए लड़की के अश्लील वीडियो बनाने लगा।
कुछ समय बाद आरोपी ने नाबालिग पर दबाव बनाकर कहा कि वह उसके दोस्त के साथ सुहागरात मनाए, वरना उसके वीडियो वायरल कर देगा। डर के कारण पीड़िता ने मना नहीं किया। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त दिलीप चौहान को भेजा, जिसने खुद को दीपक यादव बताकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी कुंदन वीडियो कॉल के जरिए यह पूरी घटना देखता रहा।
बाद में जब आरोपी ने किसी और दोस्त को भेजने की बात कही और लड़की ने इंकार कर दिया, तो कुंदन ने उसका वीडियो उसकी बहन को भेज दिया। बदनामी के डर से चुप रही नाबालिग आखिरकार अपनी बहन के साथ थाने पहुंची और पूरी कहानी बताई।
पुलिस ने मामले में कुंदन राज और दिलीप चौहान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। कुंदन को 2022 में गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दिलीप चौहान फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी और आखिरकार उसे कुनकुरी से गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
