TRANSFER BIG BREAKING : 129 officers transferred… see list
रायपुर डेस्क। सरकार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक और पुलिस विभाग में तबादले किए हैं। एक ही दिन में 129 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) के 108 अधिकारी और पुलिस विभाग के 21 अधिकारी, जिनमें 7 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।
यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी किया गया है। फेरबदल का उद्देश्य प्रशासनिक कामकाज में तेजी और विभिन्न विभागों में नई ऊर्जा लाना बताया जा रहा है।
JKAS अधिकारियों का तबादला
ACFrOgDHzTPJbFohAZnL4409Jc8iapxzbZDIaAhJBFbGUnSxQwzZRAkOR5ss0R7Vkovs-aXFt-vFi4B6eCQSS2CSV1eEztu_kVr1JYCuRKvjaGOauxv3_JLg0TdPEdURnsDtmeYJ67eF1ajnIvtR ACFrOgDNf7GfjyM5m9vSLjGSwoypf14xphRGy2v1V5hwqIcJUwGnXmwTfvpJZG7wuKZ8WS561ChCGkA4FSy2Fq610MDLhxnsdATvHQkj1bWFn6HLV41C3YbVSsiFzQQWeGVcAnlZjoF8LT5odbXS
जारी आदेश के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं –
नसीर अहमद वानी, विशेष सचिव (लोक निर्माण विभाग – R&B) को स्कूल शिक्षा, कश्मीर का निदेशक नियुक्त किया गया है।
मुनीर-उल-इस्लाम, सचिव (सूचना विभाग) को भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (BOCWWB) के सीईओ/सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
मथोरा मासूम, जो अब तक जम्मू-कश्मीर वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक थे, उन्हें कश्मीर में पुष्पकृषि निदेशक (Director of Floriculture) बनाया गया है।
इनके अलावा सचिव, निदेशक, विशेष सचिव और प्रबंध निदेशक स्तर के अन्य अफसरों के भी विभागों में बदलाव किया गया है।
पुलिस विभाग में भी बदलाव
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर 7 आईपीएस और 14 जेकेपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं –
मोहम्मद यासीन किचलू, एसएसपी (साइबर अपराध जांच उत्कृष्टता केंद्र, जम्मू) को सहायक प्रशिक्षण केंद्र (STC), तलवारा का प्राचार्य बनाया गया है।
तनुश्री, एसपी (SIA मुख्यालय) को एसएसपी पुलवामा नियुक्त किया गया है।
साहिल सारंगल, एसएसपी (कुलगाम) को एसएसपी हंदवाड़ा बनाया गया है।
आईपीएस मोहिता शर्मा को एसएसपी कठुआ की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशासन में नई ऊर्जा की उम्मीद
इस बड़े फेरबदल को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक “रूटीन लेकिन रणनीतिक पुनर्संरचना” बताया है। अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपकर शासन ने विभागीय कार्यकुशलता बढ़ाने का संकेत दिया है।
