Jammu Kashmir Assembly Elections: अमित शाह ने जारी किया जम्मू कश्मीर में घोषणापत्र, जानिए क्या है खास

Date:

Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाला है।यहां पहले चरण का मतदान 18 सितम्बर को होना जा रहा है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैंजहां उन्होंने भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। मौके पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां डेमोक्रेसी तीन परिवारों में ही सीमित होकर रह गई थी। ना पंचायत चुनाव होते थे, ना तहसील पंचायतें बनती थी, ना जिला पंचायतें होती थीं। भाजपा की सरकार ने ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत और नगर पालिका का चुनाव कराकर पंचायती राज को बहाल करने का काम किया है और लोकतंत्र को प्रस्थापित किया है।

अनुच्छेद 370 कोलेकर कही ये बात

गृह मंत्री शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण आरक्षण संभव नहीं था महिलाओं, दलितों और आदिवासियों को अन्याय का सामना करना पड़ा। हालांकि, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आरक्षण की शुरुआत की। शाह ने कहा कि मैंने एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) का एजेंडा देखा है। मैंने कांग्रेस को भी चुपचाप एनसी के एजेंडे का समर्थन करते देखा है। लेकिन, मैं देश से कहना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 इतिहास है। यह कभी वापस नहीं आएगा और हम ऐसा नहीं होने देंगे। अनुच्छेद 370 वह चीज थी जिसने युवाओं के हाथों में हथियार और पत्थर दिए।

भाजपा के मेनिफेस्टो में क्या है खास

1. भाजपा सरकार बनते ही जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2. जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा अब 20% आरक्षण।

यह विडियो भी देखें

3. जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

4. जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो रेल सुविधाएं शुरू होंगी।

5. किसानों का सत्कार, मिलेगा बिजली दरों में 50% कटौती का उपहार।

6. ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान से 100 हिन्दू मंदिरों का होगा पुनर्निर्माण।

7. हर विवाहित महिलाओं को ‘मां सम्मान योजना’ के अंतर्गत सालाना ₹18,000 प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मिलेगा हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर।

8. वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को ₹1,000 से ₹3,000 कर दिया जाएगा।

9. हर ग्रामीण सड़क होगी पक्की। “हर टनल तेज पहल” के माध्यम से 10,000 किमी पक्की ग्रामीण सड़क निर्माण किया जाएगा।

10. समावेशी विकास के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जनगणना की होगी शुरुआत।

11. आयुष्मान भारत के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य के लिए ₹5 लाख के साथ अतिरिक्त ₹2 लाख का कवरेज।

12. पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को मिलेंगे 5 लाख नौकरियां। इसके अलावा JKPSC और UPSC उम्मीदवारों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। 2 वर्षों में मिलेंगे 10,000 की कोचिंग फीस और परीक्षा केंद्र तक यातायात लागत।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...