Trending Nowशहर एवं राज्य

Jal Jeevan Mission cg: जल जीवन मिशन के तहत राज्य के लाखों परिवारों को मिला नल कनेक्शन

Jal Jeevan Mission cg: Under Jal Jeevan Mission, lakhs of families in the state got tap connections.

रायपुर। (Jal Jeevan Mission cg) राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। (Jal Jeevan Mission cg) प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे (Jal Jeevan Mission cg) इस अभियान के अंतर्गत 49 लाख 92 हजार 661 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने के विरुद्ध वर्तमान में 28 लाख 86 हजार 245 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं(Jal Jeevan Mission cg)। इसके साथ-साथ राज्य के 39 हजार 113 स्कूलों, 37 हजार 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 15 हजार 614 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है(Jal Jeevan Mission cg)। छत्तीसगढ़ का जांजगीर-चांपा जिला सर्वाधिक 01 लाख 44 हजार 282 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देकर अव्वल स्थान पर है। (Jal Jeevan Mission cg) इसी तरह रायपुर जिला 01 लाख 44 हजार 196, महासमुंद जिले में 01 लाख 42 हजार 349 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।(Jal Jeevan Mission cg)

प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से उपलब्ध कराया जा रहा शुद्ध पेयजल (Jal Jeevan Mission cg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। (Jal Jeevan Mission cg) इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। (Chief Minister Bhupesh Baghel) इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है।(Chief Minister Bhupesh Baghel) इसके साथ-साथ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत बनाए गए गौठानों में भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। (Chief Minister Bhupesh Baghel) उल्लेखनीय है कि सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ. एस. भारतीदासन एवं मिशन संचालक आलोक कटियार द्वारा जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम और अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों के क्रियान्वयन की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।

इन जिलों में दिए जा चुके हैं घरेलू नल कनेक्शन (Jal Jeevan Mission cg)
(Jal Jeevan Mission cg) जल जीवन मिशन के तहत अब तक धमतरी जिले में 01 लाख 32 हजार 118, रायगढ़ जिले में 01 लाख 29 हजार 973, बिलासपुर में 01 लाख 26 हजार 258, कवर्धा 01 लाख 25 हजार 632, (Jal Jeevan Mission cg) बलौदाबाजार-भाटापारा में 01 लाख 24 हजार 876 घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। (Jal Jeevan Mission cg) इसी प्रकार मुंगेली में 01 लाख 19 हजार 010, दुर्ग जिले में 01 लाख 17 हजार 502 तथा बेमेतरा जिले में 01 लाख 15 हजार 241 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। (Jal Jeevan Mission cg) इसी तरह बालोद में 01 लाख 15 हजार 113, राजनांदगांव जिला 01 लाख 14 हजार 124, सक्ती में 01 लाख 8 हजार 057, (Jal Jeevan Mission cg) गरियाबंद 91 हजार 549, बलरामपुर में 90 हजार 678, जशपुर में 89 हजार 500, कोरबा में 88 हजार 910, सरगुजा जिले के 87 हजार 833, (Jal Jeevan Mission cg) बस्तर में 85 हजार 831 शुद्ध पेयजल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं।

सूरजपुर में 81 हजार 720, कोण्डागांव में 78 हजार 399, (Jal Jeevan Mission cg) कांकेर 74 हजार 670, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 63 हजार 189, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 49 हजार 579, (Jal Jeevan Mission cg) मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 44 हजार 478, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 40 हजार 188, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 31 हजार 129, सुकमा में 30 हजार 802, (Jal Jeevan Mission cg) कोरिया में 28 हजार 573, बीजापुर 26 हजार 665, दंतेवाड़ा में 25 हजार 960 और (Jal Jeevan Mission cg) नारायणपुर जिले में 17 हजार 861 ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। (Jal Jeevan Mission cg)

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: