chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL VIDEO : जगदलपुर में बेरहमी की हद, युवक को पीटा, कपड़े उतरवाए, पेशाब कर जंगल में फेंका …

CG VIRAL VIDEO : The height of cruelty in Jagdalpur, a young man was beaten up, his clothes were removed, he was urinated upon and thrown in the jungle…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बदमाश एक युवक को न सिर्फ बेल्ट और घूंसों से बेरहमी से पीटते हैं, बल्कि उसके कपड़े उतरवाकर उसे अपमानित करते हैं। पीड़ित युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके ऊपर पेशाब किया गया और फिर अपहरण कर उसे जंगल में फेंक दिया गया।

क्या है पूरा मामला –

पीड़ित युवक का नाम खुर्शीद अहमद है, जो भुवन कबाड़ी के ट्रक में ड्राइवर का काम करता था। खुर्शीद का आरोप है कि कबाड़ी संचालक उसे गैरकानूनी तरीके से तांबा-पीतल की ढुलाई के लिए मजबूर करता था। जब उसने इनकार किया, तो संचालक और उसके साथियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। डर और अपमान से आहत खुर्शीद कुछ समय के लिए गांव चला गया।

कुछ दिन बाद संचालक ने फोन कर उसे काम पर वापस बुलाया। लौटने के बाद दो आरोपियों नितिन साहू और पीयूष ठाकुर ने फिर उसे गैरकानूनी लोडिंग के लिए कहा। इंकार करने पर खुर्शीद का अपहरण कर उसे फार्म हाउस ले जाया गया, जहां उसके कपड़े उतरवाए गए, बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया और जबरन डांस भी करवाया गया। आरोपियों ने उसके ऊपर पेशाब भी किया।

इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया, जहां से वह किसी तरह भागकर बोधघाट थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो वायरल –

इस पूरे कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: