Trending Nowशहर एवं राज्य

ईशा फाउंडेशन स्वयं सेवकों ने विस अध्यक्ष से मुलाकात कर मिट्टी बचाओ अभियान के लिए मांगा सहयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से उनके निवास पर मुलाकात करने पहुचे ईशा फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि, मिट्टी के लगातार क्षय से उपजाऊ धरती रेत बनती जा रही है। आगामी भविष्य में बढ़ती आबादी के सामने भीषण खाद्य संकट हो जाएगा यदि तुरंत इसके लिए कदम नहीं उठाए गये तो।
डॉ महंत ने इस अभियान के प्रति अपनी शुभेच्छा व्यक्त की और प्रकृति के संरक्षण को बचाये रखने सभी से सहयोग की अपील की है । सदस्यों ने बताया कि, ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु द्वारा इस जन-जागरण के लिए अकेले मोटरबाइक अभियान 21 मार्च को शुरू किया जा चुका है जिसमें सद्गुरु बाइक पर 24 देशों से होते हुए 30,000 किलोमीटर मार्ग तय करेंगे । इस अभियान का उद्देश्य मिट्टी के हो रहे पतन को संरक्षित करना और मिट्टी बचाने के प्रति विश्व के नजरिए में बदलाव हेतु प्रेरणा जागृत करना है। मिट्टी को फिर से जीवंत करना और दीर्घकालिक नीतियों के लिए सहयोग प्रदान करना है। विस अध्यक्ष से मुलाकात करने वालो में ईशा फाउंडेशन के स्वयं सेवक  मुरारी गौड़, डॉ संगीता नागराज, डॉ संगीता अग्रवाल,  नीलेश अग्रवाल,  मुक्तेश देवांगन,  अमित पांडेय शामिल थे।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: