खेल खबरTrending Now

IPL 2025: आईपीएल के चलते लखनऊ के इकाना स्टेडियम के रोड पर दो किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, राहगीरों को हो रही काफी दिक्कत

IPL 2025: लखनऊ। मंगलवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच शुरू होने से पहले ही सुल्तानपुर रोड पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि मंगलवार की शाम 7:30 बजे से शहर के अहिमामऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब नाइट राइडर्स की भिड़ंत होनी है।

इसे लेकर दोपहर करीब तीन बजे से ही दर्शकों का आवागमन शुरू हो गया। भीड़ बढ़ने के कारण शाम करीब छह बजे से अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसे छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

13वां अहम मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सत्र का 13वां अहम मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराने वाली एलएसजी की टीम अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी, जहां उसकी नजर जीत से शुरुआत करने पर होगी।

हालांकि, दिग्गजों से सजे पंजाब से मेजबानों को कड़ी चुनौती मिल सकती है। गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर लखनऊ पहुंची श्रेयस अय्यर की टीम के हौसले बुलंद हैं। पूरन और मार्श के भरोसे लखनऊ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं।

दोनों मैचों में टीम की बल्लेबाजी निकोलस पूरन और मिचेल मार्श पर निर्भर रही। पूरन व मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड मिलर ने पहले मैच में तो अच्छी पारी खेली, लेकिन दूसरे मुकाबले में महज 13 रन बनाकर चलते बने।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी और एलएसजी के नए कप्तान रिषभ पंत का बल्ला दोनों मैचों में खामोश रहा। ऐसे में टीम प्रबंधन घरेलू मैदान पर पंजाब के खिलाफ पंत के साथ पूरन और मार्श से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। आयुष बडोनी और एडम मार्करम भी कोई कमाल नहीं कर पाए हैं

कमजोर गेंदबाजी को शार्दुल का सहारा

मोहसिन खान की जगह टीम से जुड़े तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पहले दाे मैचों में छह विकेट हासिल कर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं, लेकिन मयंक यादव और आकाशदीप के चोटिल होने का असर लखनऊ सुपरजायंट्स की गेंदबाजी पर नजर आ रहा है। ऐसे में एलएसजी को एक बार फिर ठाकुर से धमाकेदार गेंदबाजी की आस होगी।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: