chhattisagrhTrending Nowखेल खबर

INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE 2025 : छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के लिए सात दिन रहेगा खास … क्रिकेटर्स सितारों का लगेगा जमावड़ा, आज ये टीम उतरेगी मैदान में

INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE 2025 : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगले सात दिन रोमांच से भरपूर होने वाले हैं। बीते 22 फरवरी से शुरू हुई इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के शेष मैच अब 8 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, शेन वॉटसन, जोंटी रोड्स जैसे दुनिया के कई दिग्गज चौकों और छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे।

8 मार्च को रायपुर में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के धुरंधर आमने-सामने होंगे। जिसके मद्देनजर सचिन समेत इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के सभी खिलाड़ी आज रायपुर पहुंच रहे हैं।

बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में फाइनल और सेमीफाइनल समेत कुल 18 मैच खेले जाएंगे। इनमें नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में लीग के शुरुआती 7 मुकाबले खेले गए। वहीं इसके बाद वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में 6 में से 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस वेन्यू पर आज और कल यानी 7 मार्च को दो मुकाबले होंगे। इसके बाद इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल और फाइनल समेत शेष 7 मुकाबले नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

CM साय ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का जताया आभार

INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE 2025 :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेज़बानी मिलने पर खुशी जताई और क्रिकेट दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का आभार व्यक्त किया। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा— “रायपुर में @imlt20official टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित करने के लिए क्रिकेट के दिग्गजों @sachin_rt और श्री सुनील गावस्कर का आभार। छत्तीसगढ़ को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी करने का सम्मान मिला है, जिसमें कुछ महानतम क्रिकेटर एक साथ आए हैं। #IML को शानदार सफलता की शुभकामनाएँ!”

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) के शेष मैचों का शेड्यूल

मैच 12: 8 मार्च: इंडिया मास्टर्स Vs वेस्टइंडीज मास्टर्स – शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 13: 10 मार्च: श्रीलंका मास्टर्स Vs इंग्लैंड मास्टर्स – शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 14: 11 मार्च: वेस्टइंडीज मास्टर्स Vs दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स – शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 15: 12 मार्च: इंग्लैंड मास्टर्स Vs ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स – शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 16: गुरुवार, 13 मार्च: सेमीफाइनल 1 – शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 17: शुक्रवार, 14 मार्च: सेमीफाइनल 2 – शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
मैच 18: रविवार, 16 मार्च: फाइनल – शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर, शाम 7:30 बजे।
ऐसे बुक करें टिकट

रायपुर में होने वाले आईएमएल 2025 के मैचों के टिकट की बुकिंग बुक माय शो पर शुरू हो गई है। 8 मार्च को होने वाले इंडिया मास्टर्स के मैच की टिकट की कीमत 500 रुपये से शुरू हो रही है। इसके लिए दो ब्लॉक विशेष रूप से निर्धारित किए गए हैं।

लोअर टिकट: 1000 रुपये
गोल्ड टिकट: 6000 रुपये
प्लैटिनम टिकट: 8000 रुपये
कॉर्पोरेट बॉक्स: 10,000 रुपये
वहीं, अन्य देशों के रायपुर में होने वाले लीग मैचों के टिकट की कीमत 100 रुपये से शुरू हो रही है।

READ MORE: – SACHIN TENDULKAR VIDEO : सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक का शिकार ..

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की सभी 6 टीमों का स्क्वाड

इंडिया मास्टर्स
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
शेन वॉटसन (कप्तान), कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, बेन डंक (विकेटकीपर), पीटर नेविल (विकेटकीपर), बेन हिल्फेनहास, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी।

वेस्टइंडीज मास्टर्स
ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।

इंग्लैंड मास्टर्स
इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, केविन पीटरसन, डैरेन मैडी, दिमित्री मास्कारेनहास, टिम ब्रेसनन, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), बॉयड रैनकिन, क्रिस स्कोफील्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीवन फिन, स्टुअर्ट मीकर।

श्रीलंका मास्टर्स
कुमार संगकारा (कप्तान, विकेटकीपर), असेला गुणरत्ने, लाहिरु थिरिमाने, उपुल थरंगा, आशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, दिलरुवान परेरा, इसुरु उदाना, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, रोमेश कालूविथराना (विकेटकीपर), धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल।

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स
जैक्स कैलिस (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, फरहान बेहार्डियन, हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, जेपी डुमिनी, वर्नोन फिलेंडर, डेन विलास (विकेटकीपर), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनतिनी, थांडी तशबालाला।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: