मनोरंजन

एमजे स्कूल में छात्र प्रतिनिधियों का प्रतिष्ठापन

 
भिलाई। एमजे स्कूल कोहका में सत्र 2022-23 के लिए छात्र प्रतिनिधियों का प्रतिष्ठापन गौरवपूर्ण समारोह संपन्न हुआ। प्राचार्य एच लक्ष्मी ने विद्यार्थियों को उनके बैज और सैश सौंपते हुए शाला की उनसे अपेक्षाओं के विषय में जानकारी दी। स्कूल की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों में नेतृत्व और जिम्मेदारी के गुण विकसित करने की यह पहली सीढ़ी है। विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी इसका सम्मान करना चाहिए।


इस अवसर पर हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस प्रीफेक्ट, क्लास कैप्टन, स्वच्छता कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन आदि का चुनाव कर उनके नामों की घोषणा की गई। हेडगर्ल के पद पर कक्षा छठवीं की मानसी देशमुख और हेडबॉय के पद पर कक्षा पांचवी के आर्यन लूहा को मनोनीत किया गया है। इसी तरह प्रीफेक्ट्स के पद पर स्वर्णा ठाकुर रेड हाउस, हुजैफा खान ग्रीन हाउस, वंशिका भोंसले यलो हाउस और धरना शर्मा व्हाइट हाउस की कमान संभालेंगी। ऩई जिम्मेदारी पाकर बच्चों में भी विशेष उत्साह का संचार हुआ। सभी को पद की शपथ भी दिलाई गई।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: