INFOSYS HIRING 2026 : इंफोसिस का AI दांव, फ्रेशर्स को अब 21 लाख तक पैकेज

Date:

INFOSYS HIRING 2026 : Infosys bets on AI, freshers now get packages up to 21 lakh

रायपुर डेस्क। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने फ्रेशर्स के लिए बड़ा गेमचेंजर ऐलान किया है। AI-फर्स्ट रणनीति के तहत कंपनी ने एंट्री-लेवल सैलरी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए स्पेशलाइज्ड टेक रोल्स के लिए पैकेज सीधे ₹7 लाख से ₹21 लाख सालाना तक पहुंचा दिया है। यह भारतीय आईटी सेक्टर में फ्रेशर्स को मिलने वाले सबसे ऊंचे पैकेजों में शामिल है।

इंफोसिस ने साफ किया है कि वित्त वर्ष 2026 तक करीब 21 हजार नए ग्रेजुएट्स की भर्ती की जाएगी। कंपनी का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एडवांस टेक्नोलॉजी स्किल्स पर रहेगा।

ऑफ-कैंपस से होगी भर्ती

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस 2025 में ग्रेजुएट होने वाले छात्रों के लिए बड़े स्तर पर ऑफ-कैंपस हायरिंग ड्राइव की तैयारी कर रही है। AI और हाई-एंड टेक स्किल्स वाले कैंडिडेट्स को इसमें सीधा फायदा मिलने वाला है।

चार स्लैब में तय हुई सैलरी

इंफोसिस ने फ्रेशर्स की सैलरी को रोल और स्किल के आधार पर चार कैटेगरी में बांटा है –

स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L3 (ट्रेनी) : ₹21 लाख सालाना

स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L2 : ₹16 लाख सालाना

स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L1 : ₹11 लाख सालाना

डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर (ट्रेनी) : ₹7 लाख सालाना

यह भर्ती खास तौर पर प्रोग्रामर और इंजीनियरिंग प्रोफाइल्स के लिए होगी, जहां गहरी टेक्निकल समझ जरूरी होगी।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों के लिए BE, BTech, ME, MTech, MCA और इंटीग्रेटेड MSc डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस, IT और इलेक्ट्रॉनिक्स (ECE, EEE) ब्रांच के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

AI पर फोकस, इसलिए बढ़ी सैलरी

इंफोसिस के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर शाजी मैथ्यू ने बताया कि कंपनी की AI-फर्स्ट स्ट्रैटेजी के चलते यह फैसला लिया गया है। नई टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले हाई-स्किल युवाओं को आकर्षित करने के लिए पैकेज 21 लाख तक बढ़ाया गया है।

आईटी सेक्टर में बदला ट्रेंड

बीते वर्षों में जहां फ्रेशर्स की सैलरी को लेकर सवाल उठते रहे हैं, वहीं इंफोसिस का यह कदम बड़ा संकेत माना जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2012 से 2022 के बीच IT CEOs की सैलरी 835% बढ़ी, जबकि फ्रेशर्स की सैलरी सिर्फ 45% बढ़ी। ऐसे में यह फैसला युवाओं के लिए राहत माना जा रहा है।

भर्ती की रफ्तार तेज

कंपनी ने बताया कि FY26 की पहली छमाही में ही 12 हजार फ्रेशर्स को जोड़ा जा चुका है। कुल मिलाकर इस साल 21 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती का लक्ष्य है। लगातार पांचवीं तिमाही में इंफोसिस की वर्कफोर्स बढ़ी है और अब कर्मचारियों की संख्या 3.31 लाख से ज्यादा हो चुकी है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...