Trending Nowखेल खबरदेश दुनिया

INDIAN CRICKET : झटके में आखिर क्यों बदल गए टीम इंडिया के 2 कप्तान ?

INDIAN CRICKET: Why did the 2 captains of Team India change in a jiffy?

डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. इस सीरीज़ के लिए कप्तान बनाए गए केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते बाहर हो गए हैं. दिल्ली में होने वाले पहले टी-20 मैच से ठीक 24 घंटे पहले यह खबर आई, जिसने क्रिकेट फैन्स को निराश किया. लेकिन टीम इंडिया के सिर्फ एक ही कप्तान नहीं बदले गए हैं, बल्कि चंद मिनटों के अंतर में दो कप्तान बदल गए हैं.

मिताली की जगह हरमन को कमान

दरअसल, केएल राहुल के टी-20 सीरीज़ से बाहर होने की जो खबर आई. उससे ठीक पहले ही महिला टीम के श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ. जिसमें हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया गया है, वह पहले टी-20 टीम की कप्तान थीं लेकिन अब वनडे की कमान भी उनके हाथ में आ गई है. ये इसलिए हुआ क्योंकि मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

39 साल की मिताली राज अभी तक वनडे टीम की कमान संभाले हुए थीं, लेकिन अब उनके रिटायरमेंट लेने के बाद हरमनप्रीत कौर को ही यह जिम्मेदारी दे दी गई है.

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया, हरलीन देओल

अफ्रीका सीरीज़ से राहुल बाहर, पंत बने कप्तान

दिल्ली में गुरुवार को होने वाले पहले मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा, केएल राहुल चोट की वजह से सीरीज़ से बाहर हो गए. रोहित शर्मा, विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल को कमान सौंप दी गई थी. अब ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया गया है, साथ ही टीम में वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या उप-कप्तान बने हैं.

टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Share This: