भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली

Date:

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में हुआ। भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।रायपुर। भारत ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 08 विकेट से हराकर सीरिज अपने नाम कर लिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उन्होंने न्यूजीलैड के 108 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिया। भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 111 रन बनाया। रोहित 50 गेंद में 51 रन और विराट कोहली ने 9 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 40 रन और इशान किशन ने 8 रन की पारी खेल भारत को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही उसने अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत ली है। टीम पिछले चार साल से वनडे सीरीज में अपने घर में नहीं हारी है।
इससे पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की पारी 34.3 ओवर में 108 रन पर समेट दी। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज दहाई 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...