खेल खबरTrending Now

IND W vs PAK W: भारतीय टीम की शानदार जीत, पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हराया

IND W vs PAK W: नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 7वें मुकाबले में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट टीम को 06 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय महिलाओं ने सेमीफाइनल की उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड के हाथों हार का समाना करना पड़ा था।

पाकिस्‍तान ने बनाए 105 रन

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्‍तान की कप्‍तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्‍तान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। निदा डार ने सबसे ज्‍यादा 28 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया।

पाकिस्‍तान की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ठाकुर ने गुल फिरोजा को बोल्‍ड किया। गुल फिरोजा का खाता तक नहीं खुला। 25 के स्‍कोर पर पाकिस्‍तान को दूसरा झटका लगा। सिदार अमीन ने 11 गेंदें पर 8 रन बनाए।

ओमाइमा सोहेल ने 3, मुनीबा अली ने 17, आलिया रियाज ने 4, कप्‍तान फातिमा सना ने 13, तूबा हसन ने कोई रन नहीं बनाया। अरूब शाह 14 और नास्रा संधू 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट चटकाए। श्रेयांका पाटिल ने 2 शिकार किए। रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा शोभाना ने 1-1 विकेट लिया।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: