Trending Nowखेल खबरदेश दुनिया

IND vs ENG Test : इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज, मिलिए ‘नई टीम INDIA’ से

Five-Test series between India and England, meet the ‘new team India’

डेस्क। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में एक जुलाई में एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच है. दरअसल, यह सीरीज पिछले साल खेली गई थी. टीम इंडिया ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों में 2-1 की बढ़त बना ली थी.

आखिरी टेस्ट मैच कोरोना मामलों के कारण नहीं हो सका था. इस मैच को टाल दिया गया था, जो इस बार हो रहा है. यह इस सीरीज का निर्णायक टेस्ट है. यदि भारतीय टीम जीतती है, तो 3-1 से सीरीज जीत लेगी, मगर इंग्लैंड जीतती है, तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ होगी.

इंडिया और इंग्लैंड टीम, दोनों बदल गए

पिछले साल जब सीरीज शुरू हुई थी, तब भारतीय टीम काफी अलग थी. इस बार जब आखिरी मैच खेला जाएगा, तब टीम इंडिया काफी बदलावों के साथ मैदान में उतरेगी. सबसे बड़ा बदलाव यही है कि टीम का कप्तान, उपकप्तान और कोच तीनों बदल गए हैं. कुछ खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

वहीं, इंग्लैंड टीम में भी काफी बदलाव हुए हैं. इंग्लिश टीम ने अपना कप्तान और कोच बदल लिया है. पहले जो रूट कप्तान थे, जिनकी जगह अब बेन स्टोक्स कमान संभाल रहे हैं. जबकि नए कोच ब्रेंडन मैक्कुलम बन गए हैं.

पिछली बार कैसी थी टीम इंडिया

कप्तान – विराट कोहली
उपकप्तान – अजिंक्य रहाणे
कोच – रवि शास्त्री

इस बार भारतीय टीम

कप्तान – रोहित शर्मा
उपकप्तान – केएल राहुल (चोट के कारण बाहर)
कोच – राहुल द्रविड़

पिछली बार की भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अभिमन्यू ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.

मौजूदा भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल:

24-27 जून वॉर्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर
1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन
1 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम डर्बीशायर
3 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम नॉर्थम्पटनशायर

7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज

12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड

Share This: