IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया ने जीता दूसरा मैच, टी20 के बाद वनडे में भी अंग्रेज हुए ढेर
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/fdeg.jpg)
IND vs ENG 2nd ODI: कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी और उप-कप्तान शुभमन गिल की फिफ्टी के दम पर भारत ने कटक में इंग्लैंड को दूसरे वनडे में चार विकेट हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 304 रन बनाए थे। भारत ने ये लक्ष्य 44.3 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रोहित ने 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली। गिल ने 52 गेंदों पर 60 रन बनाए। इस मैच से पहले रोहित की फॉर्म को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा था। बाराबटी स्टेडियम में हिटमैन ने अपनी फॉर्म में जोरदार वापसी की और फैंस को खुशी थी। रोहित ने वनडे में 16 महीने बाद शतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 11 अक्तूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 131 रनों की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘लौट आया हिटमैन’, रोहित शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ शतक से की फॉर्म में वापसी, 16 महीने बाद दी फैंस को खुशी
दमदार शुरुआत
305 रनों का टारगेट आसान नहीं था। भारत को चाहिए था कि उसे शुरुआत अच्छी मिले। कप्तान और उप-कप्तान ने ये बात सुनिश्चित की और विकेट पर पैर जमाए। दोनों ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होना शुरू कर दिया। रोहित खासकर ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे और गिल मौके पर चौका मार रहे थे। रोहित ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल ने 45 गेंदों पर ये आंकड़ा छुआ।
रोहित तो अपनी पारी को शतक में तब्दील कर ले गए, लेकिन गिल रह गए। 136 के कुल स्कोर पर जेमी ओवरटन ने उन्हें बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। गिल ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का मारा।
विराट ने फिर किया निराश
गिल के जाने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए। विराट को देख पूरा स्टेडियम गूंज उठा और जब विराट सस्ते में लौटे तो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा था। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर आदिल रशीद ने उन्हें पवेलियन भेजा। आदिल की गेंद विराट के बैट के पास से गई और इंग्लैंड ने अपील कर दी। अंपायर ने नॉट आउट दिया तो इंग्लैंड ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा की गेंद ने विराट के बल्ले का हल्का सा किनारा लिया है और भारतीय बल्लेबाज को पांच के निजी स्कोर पर आउट होकर लौटना पड़ा।
रोहित का शतक
कोहली के जाने के बाद सभी की नजरें रोहित शर्मा पर थीं। उनके शतक का इंतजार था जो दांए हाथ के इस बल्लेबाज ने 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद पर ही छक्का मार खत्म कर दिया। रोहित ने पांचवीं बार छक्के से शतक पूरा किया है। रोहित ने इसके लिए 76 गेंदें लीं। चार ओवर बाद रोहित की पारी का भी अंत हो गया। लियाम लिविंगस्टन की गेंद पर वह रशीद के द्वारा लपके गए।
श्रेयस अय्यर ने भी एक और अर्धशतक की तैयारी कर ली थी, लेकिन अपनी गलती से वह 44 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या 10-10 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। पटेल ने 43 गेंदों पर चौकों की मदद से 41 रन बनाए। जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की दमदार शुरुआत
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीता और यही उनकी इकलौती जीत रही। हालांकि, बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड को शुरुआत अच्छी दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 10.5 ओवरों में 81 रन जोड़े। डेब्यू कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने सॉल्ट को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
डकेट ने अर्धशतक पूरा कर लिया था। इंग्लैंड को उनसे बड़े शतक की उम्मीद थी जो जडेजा ने तोड़ी दी। उन्होंने डकेट को पांड्या के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 56 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
जो रूट का अर्धशतक, बाकी बल्लेबाज फेल
डकेट के अलावा इंग्लैंड के किसी और बल्लेबाज ने अर्धशतक जमाया तो वो पूर्व कप्तान जो रूट थे। रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन हर्षित राणा ने ब्रूक को आउट कर इस साझेदारी को पनपने नहीं दिया। हालांकि, इसमें गिल का रोल अहम रहा जिन्होंने पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका। पांड्या ने कप्तान बटलर को 34 रनों से आगे नहीं जाने दिया।
रूट टिक चुके थे। ऐसे में रोहित ने वापस जडेजा को बुलाया जिन्होंने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को कोहली के हाथों कैच कराया। रूट कुल 13वीं बार जडेजा का शिकार बने। जेमी ओवरटन (6), गस एटकिंसन (3), रशीद (14) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए। अंत में लियम लिविंगस्टन ने 41 रन बना टीम को 300 के पार कराया। लिविंगस्टन 50वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए। अगली गेंद पर मार्क वुड रन आउट हो गए और इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गई।
भारत के लिए जडेजा ने तीन विकेट लिए। शमी, पांड्या, राणा, वरुण को एक-एक विकेट मिला। अक्षर पटेल खाली हाथ रहे।