Trending Nowशहर एवं राज्य

IND VS AFG WORLD CUP 2023 : रोहित ने खेली तूफ़ानी पारी, भारत के सामने अफगानिस्तान की टीम चारों खाने चित्त

IND VS AFG WORLD CUP 2023: Rohit played a stormy innings, Afghanistan team is ready to defeat India

डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजयरथ जारी है. अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब दिल्लीमें अफगानिस्तान टीम को चारों खाने चित्त किया है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानीअंदाज में शतक लगाते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान केखिलाफ अहमदाबाद में खेलना है.

मैच में 273 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और ईशान किशन ने धांसू शुरुआत दी. दोनों के बीच 156 रनोंकी साझेदारी हुई. ईशान 47 रन बनाकर आउट हुए. मगर रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों पर131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए.

रोहित की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 35 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान टीम के लिएकोई भी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ सका. स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन वो भी मैच नहीं बचा सके. राशिद ने2 विकेट झटके.

रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

मैच में अपनी इस पारी के बदौलत रोहित शर्मा ने शतक, छक्के और रनों जैसे कई सारे रिकॉर्ड बना डाले. रोहित इंटनरेशनल क्रिकेट मेंसबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. साथ ही रोहित वनडे वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनगए हैं.

भारतीय कप्तान रोहित ने एक मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए. वो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया केपहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन बनानेवाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित और डेविड वॉर्नर ने बराबर 19 पारियों में हजार रन बनाए.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

7 – रोहित शर्मा

6 – सचिन तेंदुलकर

5 – रिकी पोंटिंग

5 – कुमार संगकारा

वनडे में ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक

49 – सचिन तेंदुलकर

47 – विराट कोहली

31 – रोहित शर्मा

30 – रिकी पोंटिंग

28 – सनथ जयसूर्या

कप्तानी पारी के दम पर अफगानिस्तान ने बनाए 272 रन

द‍िल्ली के अरुण जेटली स्टेड‍ियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर अफगान‍िस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर272 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार 80 रनों की पारी खेली. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए. भारतके लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट मिले. कुलदीप यादव और शार्दुलठाकुर को 1-1 सफलता मिली.

भारत और अफगानिस्तान की टीमें 4 बार वनडे में आपस में भ‍िड़ी हैंतीन बार भारत को जीत मिली है, एक मैच टाई रहा है. इसके इतरवर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों की बीच यह दूसरा मैच रहा. इससे पहले एक बार 22 जून 2019 को साउथैम्पटन में मुकाबला हुआ था. जहांभारतीय टीम ने मोहम्मद शमी की हैट्र‍िक की वजह से 11 रनों से जीत दर्ज की थी.

मैच में भारतअफगानिस्तान की प्लेइंग-11 –

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्रजडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाहजादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीनउलहक और फजलहक फारूकी.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: