अन्य समाचार

रायपुर के एक और वार्ड कर्माधान कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 55 में निःशुल्क योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में नि यमित निःशुल्क योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत दसवें नियमित निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ वार्ड नंबर 55 ( रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड ) के कर्माधाम, कृष्णा नगर में प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. क्षेत्रीय विधायक (रायपुर ग्रामीण) सत्यनारायण शर्मा एवं अध्यक्षता योग आयोग अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ साहू समाज की महिलाओ द्वारा सुवा नृत्य कर एवं मुख्य अतिथियों द्वारा कर्मा माता जी पूजन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि  सत्यनारायण शर्मा जी ने निरोग रहने का केवल एक मात्र विकल्प योग को बताया। तथा आमजनो से आग्रह किया कि स्वयं के स्वस्थ्य रखने के लिए योगाभ्यास हेतु समय निकाले और हॉस्पिटलों में होने वाले अनावश्यक व्यय से अपने और अपने परिवार को बचाए। अनेक उदाहरण देते हुए माननीय विधायक महोदय जी ने हर आयु के लोगो से यथासंभव योगाभ्यास करने की अपील की। लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए शहर में जगह जगह खोले जा रहे योग केंद्रों के लिए योग आयोग की इस पहल का स्वागत करते हुवे अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा जी ( छत्तीसगढ़ योग आयोग ) ने योग को स्वास्थ्य के साथ-साथ लोगो को जोड़ने व खुशहाल जीवन का सशक्त माध्यम बताते हुवे सामाजिक स्तर पर योगभ्यास केंद्रों की शुरुआत किये जाने व परिवार के हर सदस्य को नियमित योग के प्रति जोड़ने का आग्रह का आग्रह किया। कोरोना काल के भयानक प्रभावों से कई शारीरिक कष्ट आमजनो में देखने को मिल रही है तथा इससे प्रभावित लोगों की औसत आयु भी घट गई है। माननीय अध्यक्ष  ने परिजनों से अनुरोध किया कि वो अपने बच्चो की दिनचर्या में योग को शामिल करें जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

शुभारंभ कार्यक्रम में वार्ड के माननीय पार्षद  रवि ध्रुव, साहू संघ के अध्यक्ष  मेघराज साहू जी, छ. ग. पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष  चित्ररेखा जी, गोंडवाना समिति से  विद्यादेवी साहू जी,  रवि जी,  दिनानाथ ,  नारायण तथा योग प्रशिक्षक  यादराम साहू,  सी. एल.सोनवानी लच्छुराम निषाद, छबि राम अनिता साहू, दुर्गा साहू जी एवं इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या मे आमजन एवं आयोग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: