इन क्षेत्रों में संभवता दोपहर 3 के बाद पहली सप्लाई की जाएगी और शाम की जलापूर्ति सामान्य रहेगी, नल घर के बाजू में ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य जारी

Date:

तापस सन्याल/दुर्ग। नगर निगम नल घर के सामने ट्रासफार्मर में आई खराबी इसके लिए स्वंय विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल उपस्थित हुए,निगमायुक्त हरेश मंडावी इसको संज्ञान में लेते हुए सीएसईबी वालो से बात किया गया कि कार्यो जल्दी का करवाया जाए।ताकि शुरू करके पानी की टंकी को भरा जा सके।नगर निगम बस स्टेण्ड के सामने नल घर के पास प्रातः 6 बजे ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आ जाने के कारण पानी टंकी भर नही पाई क्षेत्र के कुछ स्थानों पर पानी सप्लाई नही हो पाया है, सी.एस.ई.बी. ट्रांसफार्मर में खराबी आने कारण विभागीय द्वारा जांच किया जा रहा है उसको बदलकर नया ट्रासंफार्मर लगाया जा रहा है।जिसमे 2 से 3 घंटे और लगेंगे। कुछ क्षेत्रों में आज की पानी सप्लाई विलंब रहेगा। इन वार्डो में पचरी पारा,बॉस पारा,लुचकि पारा,तमेर पारा,ब्राह्मण पारा,बनिया पारा,शिक्षक नगर,बैगा पारा,मोती पारा,हटरी बाजार,इंद्रिरा मार्केट, शनिचरी बाजार ,शिव पारा,चंडी मंदिर,गंज पारा के अलावा मिल पारा,महावीर कालोनी समेत खंडेलवाल कालोनी जलआपूर्ति विलंब रहेगी। इस आलावा बाकी क्षेत्रो में जलापूर्ति सामान्य रहेगा। असुविधा को लेकर खेद व्यक्त करते हुए पानी टंकी से पूरी तरह सामान्य रूप से जलआपूर्ति प्रारम्भ कर दी जाएगी। स्वंय विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल उपस्थित हुए,निगमायुक्त हरेश मंडावी को संज्ञान में लेते हुए सी.एस.ई.बी वालो से बात किया गया ट्रांसफार्मर को जल्दी का बदलवाकर ठीक किया जाए।ताकि शुरू करके पानी की टंकी को भरा जा सके। संभवता दोपहर 3 बजे तक पहली सप्लाई होगी,शाम की सप्लाई सामान्य रहेगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related