Trending Nowदेश दुनिया

राजपुर में राहुल ने बोला हमला…कहा – झूठे वादे सुनने हैं तो मोदी जी, केजरीवाल जी और बादल जी से सुन लो…मैं झूठे वादे नहीं करता

नई दिल्ली। अगर झूठे वादे सुनने हैं तो मोदी (Narendra Modi) जी, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी और बादल जी से सुन लो। मैं झूठे वादे नहीं करता। आपको अच्छा लगे या बुरा लगे मैं इस स्टेज से झूठे वादे नहीं करूंगा। अगर झूठे वादे करने हैं तो बहुता सारे लोग आपको झूठे वादे कर देंगे। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब (Punjab) के राजपुर (Rajpur) में सभा को संबोधित करते हुए कहीं।साथ ही उन्होने कहा कि मुझे यह सिखाया गया है कि मुहं खोलने से पहले सोच-समझकर मुंह खोलो। जब भी मुंह खोलो तो सच बोलो। ले्किन झूठ नहीं बोलो। गुरूनानक जी जिन्होने सिर्फ पंजाब को ही नहीं पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया। जिनसे मेैं रोज सीखता हूं। उन्होने  भी यही बात बोली थी कि मुंह खोलने से पहले सोच-समझकर मुंह खोलो।

Share This: