न्यूड पार्टी के आयोजन पर तत्काल लगे रोक – कन्हैया 

Date:

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को कलंकित और दागदार करने वाले न्यूड पार्टी जैसे आयोजनों पर प्रदेश कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज करते हुए भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है । न्यूड पार्टी पर तत्काल रोक लगाई जाए आयोजकों की गिरफ्तारी की जाए इस आशय का ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया गया । शासन प्रशासन ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने में सक्षम नहीं होगा तो शहर की जनता के साथ हम ऐसे अश्लील आयोजन को रोकेंगे । शहर नग्नता बर्दाश्त नहीं करेगा ।

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल एवं असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्धिक ने उक्ताशय का बयान जारी करते हुए कहा कि 21 सितम्बर को रायपुर में आयोजित होने वाली तथाकथित “न्यूड पार्टी” का सोशल मीडिया में खुलेआम प्रचार किया जा रहा है। यह न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक मूल्यों पर सीधा आघात है बल्कि सरकार और प्रशासन की उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण भी है।

 

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले क्लबों में ग़ज़ल और कव्वाली जैसे आयोजनों के बहाने ड्रग्स और शराब परोसी जाती रही। अब नग्नता के नाम पर खुलेआम शहर की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है । सरकार और पुलिस प्रशासन की शह के बिना इस तरह का आयोजन संभव ही नहीं है।

कन्हैया अग्रवाल ने सवाल उठाया कि आखिरकार किसके संरक्षण में ये इवेंट कंपनियां लगातार रायपुर को कलंकित कर रही हैं? क्या सरकार की नज़र सोशल मीडिया पर चल रहे इन विज्ञापनों पर नहीं है? क्या भाजपा सरकार का पूरा तंत्र ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने वालों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है? उन्होंने कहा कि रायपुर की जनता अपने शहर को बदनाम होते कदापि नहीं देख सकती । कांग्रेस पार्टी की माँग है कि प्रस्तावित “न्यूड पार्टी” पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए ।आयोजकों पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए । उन्हें संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों के नाम उजागर कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

 

मो. सिद्धिक ने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो यह साबित होगा कि सरकार स्वयं ऐसे आयोजनों की साझेदार है। उस स्थिति में जनता कांग्रेस के साथ मिलकर इस तरह के असंस्कारी आयोजनों को किसी भी कीमत पर होने नहीं देगी।

 

कन्हैया अग्रवाल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि “रायपुर की अस्मिता पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि सरकार और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीक़े से इस अश्लील आयोजन को रोकने मैदान में उतरेगी …..

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related