आईजी-एसपी कांफ्रेंस : सीएम भूपेश बघेल की पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक, दस सालों का ब्यौरा लेकर मौजूद रहेंगे आईजी और एसपी…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी पांच अक्टूबर को राज्य के सभी आईजी और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे. राजधानी के न्यू सर्किट हाउस आडिटोरियम में होने वाली बैठक के लिए एजेंडा भेजकर बीते दस सालों का ब्यौरा मांगा है. दिया गया है. पुलिस हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) ने 23 बिंदुओं पर जानकारी मंगाई है.प्रदेश में अपराधों एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के दौरान दस सालों का ब्यौरा मांगा गया है. इसमें हिंसात्मक आंदोलन /घटनाएं- जिनमें कानून व्यवस्था की रक्षा के लिये गोली चालन शामिल, वीवीआईपी प्रवास के दौरान उत्पन्न अप्रिय स्थिति की घटनायें, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिये उठाये गये कदम, अजा-अजजा की सुरक्षा के लिये उठाये गये कदम, यातायात में सुधार हेतु उठाये गये कदम, गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिये उठाये गए कदम, मादक द्रव्यों के कारोबार पर नियंत्रण के लिये उठाए गए कदम, सांप्रदायिक/सामुदायिक तनाव की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये उठाए गए कदम शामिल हैं.