IED BLAST BREAKING : 10 साल के बच्चें की मौत, नक्सलियों के जाल में फंसा मासूम, जोरदार आईईडी धमाका

IED BLAST BREAKING: 10-year-old child killed, innocent trapped in Naxalites’ trap, loud IED blast
झारखंड। नक्सली रोजाना जवानो को नुकसान पहुंचने के लिए कोई न कोई नया तरीका अपनाते है. कभी अलग अलग तरह से रोड पर जाल बिछाते है तो कभी IED. अब जवानो को नुकसान पहुंचे के लिए लगाई गई IED का शिकार एक 10 साल का मासूम हो गया.
मामल झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके चाईबासा का है. इस मामले में जानकरी साझा करते हुए ANI ने अपने ट्विटर हैंडल में इसकी तस्वीरें शेयर की है. आपको बता दें की चाईबासा पुलिस का कहना है कि चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट किया था.
