Trending Nowशहर एवं राज्य

ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 : पाकिस्तान ने दुबई को तटस्थ स्थल के रूप में किया तय, भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा

ICC CHAMPIONS TROPHY 2025: Pakistan has decided Dubai as a neutral venue, there will be a great match between India and Pakistan.

नई दिल्ली। ICC Champions Trophy 2025 को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का अंत हो गया है। अब क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच चिर प्रतिद्वंद्विता का मुकाबला देखने को मिलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया है कि उन्होंने दुबई, यूएई को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए तटस्थ स्थल के रूप में अंतिम रूप दिया है।

भारत के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान यात्रा नहीं करेगी, इसके बाद PCB ने हाइब्रिड मॉडल को अपनाया और 8 टीमों वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करने की सहमति जताई।

पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने बयान में कहा कि रविवार को PCB प्रमुख मोहसिन नकवी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख मुबारक अल नाहयान के बीच बैठक के बाद दुबई को स्थल के रूप में चुना गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज मैच दुबई में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के होंगे। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है, तो ये मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

इससे पहले, पाकिस्तान में टूर्नामेंट को लेकर विवाद उठने के बाद अब दुबई को तटस्थ स्थल के रूप में तय करने से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन बिना किसी विवाद के संभव हो सकेगा।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: