मनोरंजनTrending Now

Ibrahim Ali Khan on Pakistani Film Critic: Nadaaniyan के बाद विवादों में घिरे Ibrahim Ali Khan! पाकिस्तानी क्रिटिक को बोले- ‘कभी मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा’

Ibrahim Ali Khan on Pakistani Film Critic: फिल्मी गलियारों से अब कुछ नए कलाकार पर्दे पर अपनी पहचान बनाने सामने आ रहे हैं। कई बड़े स्टार किड्स के बच्चे भी अब बतौर एक्टर्स फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। ऐसे ही एक डेब्यू का इंतजार पब्लिक काफी समय से कर रही थी जिसका नाम इब्राहिम अली खान है।

सैफ अली खान के बाद लोग उनके बेटे को एक्टिंग का विरासत को आगे ले जाते देखना चाहते थे। हालांकि ऐसा होता नजर आ रहा है। दर्शकों को नादानियां फिल्म खास पसंद नहीं आई है। खुशी कपूर और इब्राहिम की एक्टिंग पर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस बीच एक्टर और पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक की चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। चैट में अभिनेता उस आदमी को धमका रहे हैं।

फिल्म रिव्यू पर भड़के इब्राहिम?

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को देखकर लग रहा है कि अभिनेता अपनी पहली फिल्म के बाद ही सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक तमूर इकबाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इब्राहिम अली खान के साथ एक चैट की फोटो शेयर की है। इस चैट में इब्राहिम ने नादानियां के उनके रिव्यू का जवाब दिया है।

क्या बोले सैफ के बेटे इब्राहिम?

स्क्रीनशॉट के अनुसार, इब्राहिम के वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा था, ‘तमूर लगभग तैमूर जैसा है…तुम्हारा नाम लगभग मेरे भाई जैसा है। मगर दोनों में क्या फर्क है? उसका चेहरा। तुम किसी कुड़े के बदसूरत टुकड़े जैसे लगते हो। क्योंकि आप अपनी बातें अपने तक ही सीमित नहीं रख सकते, इसलिए परेशान न हों, वे भी आपकी ही तरह अप्रासंगिक हैं। मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है – और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़कों पर कभी मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा, तुम एक चलते-फिरते मैल के टुकड़े हो।’

क्या बोले फिल्म क्रिटिक?

इब्राहिम अली खान के ऐसे रिएक्शन के बाज पाकिस्तानी क्रिटीक भी अपनी रिस्पॉन्स देते हैं। पोस्ट पर वो लिखते हैं कि हां इसी आदमी को मैं देखना चाहता था। वो लिखते हैं, ‘हां, नाक की नोक पर की गई टिप्पणी खराब थी। बाकी मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। आपके पिताजी का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश न करें।’ हालांकि दैनिक जागरण वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट और चैट की पुष्टि नहीं करता है।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: