IAS TRANSFER BREAKING : बदले गए कई आईएएस अधिकारी, राज्य सरकार ने 11 अफसरों का तबादला आदेश किया जारी, देखें ..

IAS TRANSFER BREAKING: Many IAS officers were changed, the state government issued transfer order of 11 officers, see ..
जयपुर. राजस्थान में फिर 11 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. प्रशासन ने इसकी सूची जारी कर दी है. पिछली बार के 74 तबादलों में से 11 अधिकारियों फिर से समायोजित किया गया है. कार्मिक विभाग ने 18 मई की देर रात ये ट्रांसफर लिस्ट जारी की. 15 मई के तबादलों के बाद पिछले 4 दिनों में ये दूसरी बड़ी तबादला सूची जारी की गई है. नई लिस्ट में आईएएस सुबीर कुमार का राज्यपाल प्रमुख सचिव पद से तबादला निरस्त कर दिया गया है. वहीं आईएएस आलोक गुप्ता का भी ट्रांसफर निरस्त कर दिया है. वे पहले की तरह ही प्रशासनिक सुधार और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में प्रमुख सचिव पद पर ही बने रहेंगे. आईएएस हरजी लाल अटल का चौथे दिन दूसरी बार ट्रांसफर हुआ. अटल राजस्थान लोकसेवा आयोग के सचिव थे.
गौरतलब है कि आईएएस अफसर नम्रता वृष्णि का तबादला भी निरस्त किया गया है. वे संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग के पद पर ही बनी रहेंगी. प्रदेश में भानुप्रकाष एटूरू, राजेन्द्र शेखावत, करण सिंह, अक्षय गोदारा, टीकमचंद बोहरा, सीताराम जाट, हरजी लाल अटल और पूजा कुमारी पार्थ का 4 दिनों में दूसरी बार तबादला हुआ है. भानुप्रकाश एटूरू को इस बार शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग में लगाया है. जबकि, IAS करण सिंह को सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग से ट्रांसफर कर विशिष्ट शासन सचिव, श्रम विभाग की कमान सौंपी गई है.