Trending Nowशहर एवं राज्य

IAS GRADATION LIST RELEASED : IAS ग्रेडेशन लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ कैडर की नम्रता चौबे देश में 60वें स्थान पर

IAS GRADATION LIST RELEASED: IAS gradation list released, IAS Namrata Chaubey of Chhattisgarh cadre ranked 60th in the country.

रायपुर। भारत सरकार ने 2022 बैच के आईएएस अधिकारियों की ग्रेडेशन लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ कैडर की नम्रता चौबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 60वां स्थान हासिल किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के प्रखर चंद्राकर 125वें स्थान पर रहे हैं।

कैसे तय होती है रैंकिंग? –

इस ग्रेडेशन लिस्ट में यूपीएससी परीक्षा, फाउंडेशन कोर्स, अकादमिक ट्रेनिंग और अन्य परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाता है। इस बैच में 3225 में से 2045 अंक प्राप्त कर बंगाल कैडर की अंकिता अग्रवाल देशभर में टॉप पर रही हैं।

छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारियों का प्रदर्शन –

नम्रता चौबे – 1927 अंकों के साथ 60वें स्थान पर
प्रखर चंद्राकर – 1872 अंकों के साथ 125वें स्थान पर

छत्तीसगढ़ कैडर के लिए गर्व का पल –

नम्रता चौबे और प्रखर चंद्राकर की इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा को मजबूती मिलेगी। उनके शानदार प्रदर्शन से प्रदेश के युवाओं को भी IAS बनने की प्रेरणा मिलेगी।

 

birthday
Share This: