Trending Nowअन्य समाचारदेश दुनिया

Horoscope Today 30 October 2021: इन राशि के लोगों को रहना होगा कार्यक्षेत्र में सावधान, पढ़ें शनिवार का राशिफल

Horoscope Today 30 October 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार आज 30 अक्टूबर 2021 शनिवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की नमवी की तिथि है. शनिवार को चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा. आज भी आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज का दिन कुछ राशियों के लिए जॉब,बिजनेस, शिक्षा और सेहत के मामले में विशेष होने जा रहा है. सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल.

मेष राशिफल (Aries Horoscope)– आज के दिन कानूनी मामले में बचकर रहना होगा, साथ ही सरकारी नियमों का पालन करें क्योंकि नियमों का उल्लंघन करना बड़ी मुश्किलों में डाल सकता है. कर्मक्षेत्र में गलतियों को लेकर आपको बताया जा रहा है, तो उसे गंभीरता से लें. बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं.  व्यापारियों को आर्थिक पक्ष को लेकर चिंता रहेगी. कला जगत से जुड़े युवाओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है, ऐसे में चिंता न करते हुए प्रतिभा को महत्व देना चाहिए. हेल्थ में सिर दर्द व बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं सिर में चोट-चपेट को लेकर भी सचेत रहें. किसी जरूरतमंद को अपनी क्षमतानुसार दान करें.

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)– आज का दिन व्यक्तित्व को तरासने पर ध्यान देना चाहिए. जो लोग जॉब में हैं उन्हें कम्युनिकेशन स्किल की कला में पारंगत होना होगा. खासकर सेल्स व मार्केटिंग क्षेत्र से संबंधित लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए.  व्यापार में उतार-चढ़ाव आएगा, वर्तमान समय को देखते हुए अधिक निवेश करने से बचना चाहिए. विद्यार्थी वर्ग आज अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने का लाभ ले सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें, क्योंकि अंतरिक्ष में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कुछ कमजोर चल रहे हैं. पारिवारिक विवादों में खुद को इन्वॉल्व न करें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)– आज का दिन किसी सकारात्मक विचार के साथ शुरू हो सकता है, तो वहीं चीजों का गलत आकलन करने से बचे. ऑफिशियल कार्यों में आपकी परफॉर्मेंस देखकर उच्चाधिकारी और बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.  व्यापार में आज कारोबारी की व्यस्तता बढ़ने वाली है. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो की प्रसन्नसा होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल-कूद में भी समय देना चाहिए, जिससे अपने आप को रिफ्रेश महसूस करेंगें. सेहत में चलते समय पैरों का  ध्यान रखें, ठेस व चोट लग सकती है. जीवनसाथी को प्रसन्न रखना होगा और यदि वह करियर या शिक्षा प्राप्त करने कि इच्छुक हैं, तो उसमें उनकी मदद करने में पीछे न हटें.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- आज के दिन किसी पुरानी योजना के विषय में दोबारा विचार बनेगा. यदि कोई कार्य किसी कारणवश रुक गया था तो आज से स्टार्ट कर सकते हैं. कर्मक्षेत्र में कार्य को विधिवत कर करें, क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थिति कार्य में गलती करा सकती है. व्यापार को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो किसी को बड़े व्यक्ति को मध्यस्थ रखें, निर्णय आपके पक्ष में होने की संभावना है. स्वास्थ्य में अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन के सेवन से बचना चाहिए.  हो सके तो हल्का व सुपाच्य भोजन का ही सेवन करें. मामा के घर से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना बनी हुई  है.

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)– आज का दिन लगभग सामान्य व्यतीत होगा. पैसे के मामलों में सोच-समझकर फैसले लें तो फायदा भी हो सकता है. फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी. ऑफिस के सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा, जिसकी वजह से कठिन कार्यों को भी सरलता से कर पाएंगे.  खुदरा व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लग सकते है. स्वास्थ्य को लेकर दिन सामान्य  ही रहने वाला है लेकिन यदि आप किसी बीमारी की दवाइयों का सेवन करते हैं तो उसे नियमित खाना न भूले अन्यथा रोग बढ़ सकता है. महिलाओं के लिए घरेलू कलह अशांति व परेशानी का कारण बन सकती है. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)– आज के दिन किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. जिन लोगों ने शेयर मार्केट में पैसा लगा रखा है, उनको शुभ सूचना मिल सकती है. ऑफिशियल कार्यों में हो सकता है कि आपके काम का अभी मोल न मिले लेकिन भविष्य में आपकी प्रतिभा अनमोल होगी इसलिए काम पर ही फोकस करें, दाम पर नहीं. व्यापार में विरोधी पक्ष प्रबल होंगे जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं, ऐसे में आपको मानसिक संतुलन न खोते हुए धैर्य का परिचय देना होगा. मुंह और दांतों से संबंधित परेशानियों को लेकर अलर्ट रहें. पिता अथवा पिता तुल्य व्यक्तियों के लिये दिन कष्टप्रद हो सकता है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज के दिन आलस्य से बचना होगा, वहीं दूसरी ओर व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है. ऑफिस में बॉस की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है. प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए एडमिशन ले सकते हैं, वहीं ऑफिशियल का महत्वपूर्ण डाटा संभालकर रखें. व्यापारियों को अचानक कहीं से धन प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं.  रोगों के प्रति बहुत ही अलर्ट रहना होगा यदि कोई रोग पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे हैं, तो उसे ठीक करने का रास्ता निकालना चाहिए. आज पारिवारिक संबंधी सभी नकारात्मक बातों को भुलाकर, नये सिरे से रिश्तों की शुरुआत कर सकते हैं.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)– आज के दिन उन लोगों को अधिक एक्टिव रहना चाहिए जो टेक्नोलॉजी के मामले में थोड़े से पीछे हैं. ग्रह स्थितियों को समझते हुए लाभ उठाना होगा. जिन चुनौतियों का सामना आप कर चुके हैं उसमें आज शुभ परिणाम मिलेंगे. ऑफिशियल कार्य प्लानिंग के साथ नहीं होगा, लेकिन अचानक लाभ की संभावना है. व्यापारी वर्ग अपने अनुभव के बल कर व्यापार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे. सेहत में आपको आलस्य आएगा लेकिन अधिक आलस्य और बीमारी के फर्क को समझे हो सकता है, कि किसी बीमारी की वजह से आलस्य आता हो. घर पर शांति का माहौल बनाए रहे, हंसी मजाक करना ठीक रहेगा.

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)– आज के दिन दूसरों से अधिक महत्वाकांक्षा आपको निराश कर सकती है, दरअसल इस समय सामान्य तौर पर ज्ञान में वृद्धि करना ही मुख्य उद्देश्य रखना चाहिए. कर्मक्षेत्र में आज उन कार्यों को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती हैं. व्यापार में कुछ नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. सोचा-समझा मुनाफा हाथ से निकलता दिख रहा है. स्वास्थ्य में हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाए अन्यथा अपच जैसी स्थिति हो सकती है. परिवार के सदस्यों में आप का मान बढ़ेगा. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी तथा इन दिनों घर में रहते हुए धार्मिक पूजा-पाठ व यज्ञ आदि कार्य भी कर सकते हैं.

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)– आज का दिन कलात्मक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा है. ऑफिशियल पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक फोकस देना चाहिए. कार्य को पूर्ण करने में सहयोगियों का भी व्यवहार आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा.जो व्यापारी साझेदारी में व्यापार करते हैं उनका पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की आशंका है, ऐसी स्थिति में मामले को शांतिपूर्वक निपटाने में ही समझदारी होगी. हेल्थ में नसों में खिंचाव संबंधित समस्या हो सकती है. घर में खुशियों का माहौल रहेगा. पुराना ऋण परेशानी खड़ी कर सकता है, उसको खत्म करने की योजना तैयार करें. विवाह योग्य लोगों के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है.

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)– आज के दिन धैर्य का परिचय देना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थितियां कार्य अटका सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर आपकी छवि एक परिश्रमी,  मेहनती और ईमानदार कर्मी की है इस छवि को बनाए रखें. ऑफिशियल कार्य क्षमता में वृद्धि होगी, तथा महत्वपूर्ण कार्य कर पाने में सक्षम रहेंगे. व्यापारियों को मधुर वाणी बोलकर ही आज अपने सारे काम निकालने होंगे वहीं  शुद्ध धन को वरीयता दें. स्वास्थ्य में शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, कमर में दर्द भी रहने की आशंका बनी हुई है. परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें. बच्चों की पढ़ाई में समय देने का प्रयास करें. महिलाएं घर की साज-सज्जा पर ध्यान दें.

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)– आज के दिन एक बात विशेष तौर पर ध्यान रखें कि घर हो या फिर बाहर दूसरों की बुराई कतई न करें. ऑफिस में आलस्य से बचते हुए कार्य पर फोकस करना होगा. मेडिकल से संबंधित व्यापार करने वालों को बेवजह की चिंता से बचना चाहिए, वहीं नेटवर्क बढ़ाने में ध्यान देना होगा. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई को लेकर तैयार रहें, स्कूल की ओर से होम-वर्क अधिक मिलने वाला है. हेल्थ में चेस्ट में जलन व पेट दर्द की समस्या हो  सकती है. यदि घर से संबंधित कोई कंस्ट्रक्शन करना चाहते हैं, तो परिवार से सलाह कर लें. एकल निर्णय लेने पर परिवार के लोग नाराज हो सकते हैं.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: