Horoscope Today 26 June 2022: मिथुन, सिंह, मकर और कुंभ राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें राशिफल
Horoscope Today 26 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope:पंचांग के अनुसार आज 26 जून 2022 रविवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और धृति योग बना हुआ है. आज चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. आज कृत्तिका नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन धार्मिक पुस्तकों को पढ़े-लिखे, क्योंकि समय है अपनी संस्कृति और रीति रिवाज को जाने का. करियर में कुछ अच्छे रिश्ते बनाने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर बॉस की निगाह आपके कामकाज पर रहने वाली है. कारोबारियों के लिए वर्तमान का अनुभव अति महत्वपूर्ण रहेगा ऐसे में सभी काम को बारीकता के साथ करना होगा. युवा वर्ग मित्रों के साथ भी सद्भाव बढ़ाए, इस समय दोनों के बीच का तालमेल अच्छा होना चाहिए. सेहत में बीमार चल रहे लोग तनावपूर्ण परिस्थिति में खुद को संयमित रखने का प्रयास करें, अन्यथा स्वास्थ्य के लिए समस्या हो सकती है. घर में मंगल कार्यक्रम की प्लानिंग करेंगे.
वृष- आज का दिन वृष राशि वाले सर्वप्रथम शुरुआत सूर्य भगवान को जल अर्पित करने के साथ करें. आजीविका के क्षेत्र में भरोसेमंद व्यक्ति का सहयोग मिलेगा, जिससे काम आसानी से बन जाएंगे. दवा के व्यापारियों को स्टॉक पूरा रखने की जरूरत है, ध्यान रहें वर्तमान में सप्लाई चेन नियमित तौर पर चलती रहे. युवाओं को वरिष्ठों के साथ अभद्रता या कटु व्यवहार नहीं करना चाहिए, नहीं तो किसी गैर जरूरी बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगेगी. स्वास्थ्य में नियमित रूप वर्कआउट करें. परिवार व सगे संबंधियों से शुभ सूचना मिलने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर सभी के साथ मिलजुल कर रहने की आदत बनाए.
मिथुन- आज के दिन किसी भी चीज को लेकर जिद पकड़ना ठीक नहीं होगा, अभिभावक खासकर इस राशि के छोटे बच्चों को ऐसा करने से रोके. जरूरतमंद लोगों को खाने से संबंधित कोई सामान दे सकते हैं. कलम का प्रयोग सोच समझकर करें, क्योंकि किसी भी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है. लकड़ी के कारोबारी अच्छा लाभ कमाएं. युवा फिटनेस को लेकर सतर्क रहें और स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को वर्तमान में अभ्यास नहीं छोड़ना है. हेल्थ में दुर्घटना को लेकर सतर्क रहें, हाथों में चोट लगने की आशंका है. घर में पानी से संबंधित चीजें ठीक न हों तो उसे ठीक कराएं.
कर्क- आज के दिन खुद पर भरोसा रखना लाभप्रद होगा. कार्य में आपका मैनेजमेंट दूसरों से तारीफ दिला सकता है. वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से वरिष्ठ लोगों की सलाह पर ही कोई निर्णय लें. काम में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखने के लिए दूसरों से अधिक काम करना पड़ सकता है. कारोबार में नये प्रपोज़ल मिलने की संभावना हैं, तो वहीं दूसरी ओर पार्टनरशिप में काम शुरू करना चाह रहे हैं तो शर्तों और लाभ को लेकर तथ्यों को स्पष्ट कर लें. सेहत में महामारी को लेकर लापरवाही न करें. घरेलू संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. आज मित्रों और परिवार के लोगों के संपर्क में रहना चाहिए.
सिंह- आज के दिन तेजी से काम करना होगा, तभी सफलता पा सकते हैं. ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन अन्य लोगों को भी प्रभावित करेगा. व्यापारी वर्ग सक्रिय रहेंगे. धन लाभ की प्रबल संभावना है, बॉस भी सार्वजनिक रूप से आपकी तारीफ कर सकते हैं. खुदरा व्यापारियों को मनचाहा मुनाफा प्राप्त होगा. विद्यार्थी को आने वाले दिनों की तैयारी अभी से शुरु कर देनी चाहिए. युवाओं को मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी करने की जरूरत है. ध्यान रखें अच्छी संगत वाले व्यक्ति ही चुनें. रक्त इन्फेक्शन भी आशंका है, अलर्ट रहें और तकलीफ बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें. कुल में कोई शोक समाचार मिलने की आशंका है.
कन्या- आज के दिन किसी भी परिस्थिति में मन व्यथित न होने दें, तो वहीं दूसरी ओर ग्रहों की स्थिति अकारण गुस्सा करा कर करीबी से संबंध खराब करने के फिरास में है. लेखन कला से जुड़े लोगों को नए विचार आएंगे जो अच्छा परिणाम दे सकते हैं. ऑफिस में उच्चाधिकारी कार्यशैली और गुणवत्ता से बहुत प्रसन्न रहेंगे. युवा वर्ग अति आत्मविश्वास में गलती कर सकते हैं. अपनी क्षमता और योग्यता को कम करके आंकना भी ठीक नहीं होगा. स्वास्थ्य खराब है और बेड रेस्ट पर हैं तो ऐसे लोगों को बहुत सचेत रहना होगा. घर के विवादों को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए. सभी का सहयोग मिलेगा.
तुला- आज के लिए दूसरों से अनायास की प्रतियोगिता से बचें, तो वहीं सम्मान-प्रतिष्ठा तक पहुंचने का कोई भी अवसर हाथ से जाने न दें. कार्यस्थल पर लंबे समय से किए परिश्रम का परिणाम मिलेगा और रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. कारोबारियों के लिए मंदी वाला दिन रहेगा, इसलिए स्टॉक के लिए सतर्क रहें. युवा वर्ग को साहस और पराक्रम से मनचाही सफलता मिलेगी, ऐसे में सकारात्मक बने रहें. सेहत में जोड़ों में दर्द और जकड़न परेशान कर सकती है. घर में सबसे बड़े हैं तो बहुत संयमित रहने की जरूरत है. छोटे भाई को मदद की आवश्यकता पर बिना प्रतीक्षा किए सहयोग करने के लिए आगे बढ़े.
वृश्चिक- आज के दिन वृश्चिक राशि वाले एकाग्रता बिल्कुल न खोएं. अनजान व्यक्ति विश्वासपात्र बनकर आपको ठग सकता है, जल्दी में किसी अजनबी पर भरोसा न करें. उच्चाधिकारियों के संपर्क में बने रहें, साथ ही उनकी बातों का पालन करें. व्यापार चलाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. पार्टनर के साथ विवाद की स्थिति पर संयम से काम लें और एकजुटता बनाए रखें. युवा वर्ग तकनीकी सम्बन्धी कार्यों में पूरी सावधानी बरतें. सेहत को लेकर चिंताएं हो सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर शरीर में थकावट महसूस होगी. रिश्तेदारों के साथ संपर्क स्थापित करें. परिवार में सभी की सलाह से निर्णय लेना सार्थक रहेगा.
धनु- आज के दिन खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें. ध्यान रहें आज कोई भी गलती न होने पाएं. जिन कार्यों को लेकर आप निश्चित न हो तब तक उसे करने से बचें. ऑफिस में भी सभी का सहयोग करें. कारोबारी वर्ग को अपने साथ-साथ वरिष्ठ जनों के अनुभव का लाभ मिलेगा. ग्राहकों को लुभाने के लिए स्कीम या ऑफर भी लाना लाभप्रद रहेगा. लंबे समय से दूर हैं तो पुराने दोस्तों का हाल-चाल लेते रहें. सेहत को देखते हुए आज दुर्घटना होने की आशंका है, जिसमें आपको बड़ी चोट लग सकती है. सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधित मामलों में सजग रहने की सलाह दें.
मकर- आज के दिन मन मस्तिष्क को हल्का-फुल्का रखें. वर्तमान की स्थिति को देखते हुए निवेश के लिए ठोस प्लानिंग करनी होगी. करियर में खुद को कार्यकुशल साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ेगा. उच्चाधिकारियों की फेवरेट बुक में शामिल होने की इच्छा जल्द पूरी होगी. पारम्परिक परिधान के व्यापारियों के लिए दिन लाभप्रद होगा. स्वास्थ्य को लेकर पैरों का दर्द यदि लम्बे समय से चल रहा है तो एक बार डॉक्टर की सलाह पर कैल्शियम की जांच करा सकते हैं. बेवजह यात्रा से भी बचें. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें और स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. मित्रों पर क्रोधित न हो.
कुम्भ- आज के दिन पेंडिंग कामों को जल्द से जल्द निपटाएं. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ व्यवहार अच्छा रखें, साथ ही सहयोगात्मक रवैया देखकर लोग आपके आड़े वक्त में मदद करेंगे. थोक के व्यापारी अच्छा लाभ कमा पाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर मेडिकल उपकरण या दवाओं का कारोबार मन मुताबिक मुनाफा देगा. युवा वर्ग यदि कंपटीशन की तैयारी कर रहें हैं तो लापरवाही कतई न बरतें. सेहत में कब्ज की समस्या हो सकती है, ऐसे में अधिक से अधिक पानी पीएं. जंक फूड और गरिष्ठ भोजन से भी बचें. घर का माहौल प्रफुल्लता पूर्ण रखना चाहिए. विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आ सकते हैं.
मीन- आज के दिन वाकपटुता से लोगों को परास्त करने में सक्षम रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर मानसिक तौर पर सजग रहने की सलाह है. सॉफ्टवेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों को नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा. व्यवसाय में संबंधों का संतुलन बनाकर रखें, क्योंकि व्यापार को बढ़ाने के लिए आपका व्यवहार ही सफलता दिलाने वाला है. युवाओं को आजीविका के लिए कुछ धैर्य रखने की जरूरत होगी, जल्द ही कार्य बनेंगे. विद्यार्थी कठिन विषयों पर अभ्यास बढ़ाएं. हेल्थ में रक्त चाप के रोगियों को अधिक मानसिक दबाव नहीं लेना चाहिए. परिवार के साथ मनमुटाव को दूर करते हुए, छोटा सा गेट टू गेदर करना लाभकारी सिद्ध होगा.