Trending Nowअन्य समाचार

Horoscope Today 16 July 2022: सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 16 July 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 16 जुलाई 2022 शनिवार को सावन मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया की तिथि है और आयुष्मान योग बना हुआ है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. आज धनिष्ठा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष– आज के दिन महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में ही पूरा दिन व्यस्त रहेगा. अगर कोई सरकारी काम लंबे समय से पेंडिंग है तो आज उसे पूरा कर लें अन्यथा निकट भविष्य में परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं. अपने नए संपर्कों के साथ संबंध प्रगाढ़ करें अन्यथा आप इनका लाभ नहीं ले पाएंगे. कपड़ों का व्यापार करने वाले लोगों को सामान के डिस्प्ले को लेकर सावधानी बरतनी है. गुणवत्ता से समझौता न करें. लोहे का कारोबार करने वाले अच्छा लाभ कमा सकेंगे. अपने से बड़ों के साथ आदर से ही पेश आएं. थायराइड मरीज थोड़ा सजग रहें. आज के दिन कुल में शुभ सूचना मिलने की संभावना है.

 

वृष – आज के दिन महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करते हुए मन को शांत रखें. अन्यथा गलती पूरी टीम के लिए नुकसानदेह हो सकती है. जल्दबाजी वाले काम काज आपके लिए रुकावटें खड़ी कर सकते हैं. कारोबार में आपको किसी भी रूप में लापरवाही नहीं बरतनी है, खासकर पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो लेनदेन को लेकर पारदर्शिता बनाए रखें. युवाओं और विद्यार्थी घर में अपनों से बड़े लोगों के साथ सम्मानजनक ढंग से पेश आएं. हेल्थ को लेकर साइटिका और गठिया के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है. घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें. पूजा अनुष्ठान कराना चाहते हैं तो सही समय है.

मिथुन – आज के दिन आपकी वाकपटुता से लोग प्रभावित होंगे, आपकी क्षमता आप को प्रगति के मार्ग पर ले जाएगी. वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाने के लिए तैयार रहें. खुदरा कारोबारियों को कम बिक्री से निराशा हो सकती है, लेकिन संयमित रहें. पार्टनरशिप में काम करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. युवा वर्ग को कुसंगति भाई पड़ सकती है. विद्यार्थी शिक्षकों की अनदेखी करने पर परिजनों से फटकार पाएंगे. हाइपर एसिडिटी से बचने के प्रयास करने चाहिए. खान-पान बहुत संतुलित और सुपाच्य हो. जो लोग परिवार के साथ नहीं रह रहे हैं. वह घर आकर या फोन पर उनसे संपर्क करें.

कर्क– आज के दिन सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा, मदद करने का मौका मिले तो व्यवहार में विनम्रता रखें. ऑफिशियल स्थिति की बात की जाए तो टीमवर्क के साथ काम करने पर अधिक लाभ होगें. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार कर रहें हैं उनके लिए भी दिन लाभ दिलाने वाला हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय अनमोल है, इसलिए परीक्षा की तैयारियों पर पूरा फोकस करें. यदि आपको थाईराइड की समस्या है तो दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करना अति आवश्यक है. पारिवारिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए परिवार को एकजुट कर रखें.

सिंह – आज का दिन मिला-जुला परिणाम देने वाला है. कोई काम नहीं बन रहा है तो उस पर ज्यादा समय बर्बाद करना ठीक नहीं. कार्यस्थल की कठिनाइयों पर वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन लेना लाभदायक होगा. कारोबार में भी अच्छे लाभ की संभावनाएं हैं. शेयर मार्केट से जुड़े हैं तो जरूर सतर्कता रखें. निवेश की सूरत में जानकार की सलाह और समझदारी से निर्णय लेना होगा. विद्यार्थी शिक्षक की सलाह को लेकर लापरवाही न बरतें. अभिभावकों को छोटे बच्चों का मौसम को देखते हुए खास ख्याल रखें. स्वास्थ्य खराब होने से बचाने के लिए ओवर ईटिंग से बचें. परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं.

कन्या – आज जिम्मेदारियों पर पूरी तरह फोकस करने की जरूरत है. ऑफिस का काम पूरे ध्यान से बिना किसी गलती निपटाना होगा. उच्च अधिकारियों के बीच सकारात्मक छवि बनेगी. व्यापार कर रहे हैं तो संभव है कि छोटी-छोटी कई यात्राएं करनी पड़ें, इनसे आपको आर्थिक लाभ भी भरपूर होगा. विद्यार्थी आने वाली परीक्षाओं के लिए रिवीजन में समय और बढ़ाएं. स्वास्थ्य को लेकर सर्दी-खांसी और सांस लेने से तकलीफ परेशान कर सकती है. संयुक्त परिवार में रह रहे हैं तो आज सदस्यों से संबंध खराब हो सकते हैं. हो सकता है कि घर के सदस्य आपस में लड़ जाएं. आपको पहल कर स्थितियां सामान्य बनाने का काम करना होगा.

तुला– आज के दिन उन कार्य के हो पाने में संशय है, जो कार्य आपने पहले से सोच रखें हैं. नौकरी से जुड़े लोगों का कार्य यदि मन मुताबिक नहीं मिल रहा है या फिर अधिक मेहनत करनी पड़ रही है तो धैर्य रखें. व्यापार में जिन लोगों का सरकार से संबंधित कार्य नहीं बन पा रहा था, तो आज आपका प्रयास सफल होता नजर आ रहा है. हेल्थ में सिरदर्द की समस्या परेशानी का कारण बन सकती है. दर्द यदि काफी लंबे समय से है तो आंखों की जांच करा लेनी चाहिए. परिवार के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए दिन उपयुक्त है.

वृश्चिक – आज के दिन ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है की भविष्य में आपके लिए चुनौतियां बढ़ने वाली हैं, इसलिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें. ऑफिशियल कार्यों को लेकर अपना समय किसी सूरत में व्यर्थ न गंवाएं. वाणी से किसी के लिए कटु मत बोलिए, विशेष तौर पर पीठ पीछे बुराई कतई न करें. आर्ट्स से जुड़े लोग कुछ नया क्रिएटिव करने पर जोर दें. खानपान के व्यापारियों के लिये दिन अच्छा है. जो लोग शराब का सेवन करते हैं, उन्हें अब सजग हो जाना चाहिए. भाई-बहन को आपसे आर्थिक मदद की उम्मीद रहेगी, उनकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करें.

धनु – आज के दिन अब मन मुताबिक कार्य बनाने के लिए आपको दूसरों के बजाय खुद परिश्रम करना होगा. ध्यान रखें कठोर परिस्थितियों में धैर्य न खोएं और मजबूत मानसिकता खुद को सबके सामने प्रस्तुत करें. मेहनत में आनंद खोजते हुए मन लगाकर काम करने से धीरे-धीरे परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन फिलहाल बड़े निवेश के लिए रुझान न बढ़ाएं. सीने में संक्रमण और सर्दी और जुकाम के प्रति सजग रहना होगा. परेशानी बढ़ती दिख रही है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. घरेलू कलह की परिस्थितियां बन रही है, इससे बचने का प्रयास करें. छोटे-मोटे घरेलू विवाद को तूल पकड़ने न दें.

मकर – आज के दिन मन प्रसन्न रहने वाला है, प्रयास मात्र की देरी है शक्ति एवं स्फूर्ति के साथ कार्य पूर्ण कर लेंगे. जो लोग सरकारी विभाग में कार्यरत हैं उन्हें अच्छे अवसर मिलेंगे, लेकिन निस्संदेह कार्यभार भी बढ़ेगा. कारोबार में नये प्रस्ताव आपको मिल सकते हैं, इसमें बिना सोचे-समझे हामी नहीं भरनी चाहिए. अध्ययन में रुकावटे उत्पन्न होने की आशंका नजर आ रही है. एडमिशन या कोई कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए दिन उपयुक्त है. एलर्जी की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ेगा, दवाइयों का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करें. जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करें. घर फायर सिस्टम को लेकर अलर्ट रहें.

कुंभ – आज मानसिक चिंता कई जरूरी काम बिगाड़ सकती है. तनाव को खुद पर हावी न होने दें. ऑफिशल कामकाज में अधिक समय देना पड़ सकता है. बॉस की ओर से दी गई जिम्मेदारी भविष्य में मान बढ़ाएगी. दूध के कारोबारियों को ग्राहकों की शिकायत का सामना करना पड़ सकता है. गुणवत्ता को लेकर बहुत सतर्क रहें. युवा वर्ग मां की बातों की अनदेखी न करें. विद्यार्थी अब परीक्षाओं की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत शुरू करें. हाई बीपी से जूझ रहे लोगों को गुस्से से दूर रहने की जरूरत है. संतान के भविष्य को लेकर चिंता रह सकती है. वरिष्ठजनों की राय से फैसला लेना फायदेमंद होगा.

मीन– आज का दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है. भविष्य की कार्ययोजनाएं बनाते वक्त लंबी अवधि पर फोकस करें, जो कि आपके लिए लाभप्रद रहेंगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग या खुद का व्यवसाय कर रहे लोगों को प्रगति के मौके मिलेंगे. बुद्धि के बल पर ऑफिशियल कार्य व कारोबार में सफलता मिल सकती है. आईटी सेक्टर के युवाओं को अपने प्रोजेक्ट में की गई मेहनत का आज परिणाम मिलता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य को लेकर जिन लोगों का अक्सर बीपी हाई रहता है वह, अत्यधिक तनाव न लें. अचानक तबीयत खराब होने की आशंका है. विवाह योग्य संतान के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: