chhattisagrhTrending Now

Holi Special Train: रेल यात्रियों को त्यौहार पर बड़ी राहत, आज से पटरी पर दौड़ेगी 5 होली स्पेशल ट्रैन

Holi Special Train: रायपुर। होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे छत्तीसगढ़ से 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों से​​​ यूपी, बिहार, दिल्ली और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ये स्पेशल ट्रेनें गोंदिया से छपरा (बिहार) और पटना (बिहार) के अलावा दुर्ग से निजामुद्दीन और मदार जंक्शन (अजमेर, राजस्थान) के लिए चलेगी। इससे यात्री भीड़-भाड़ से बचकर आसानी से अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकते हैं। रेलवे के मुताबिक, होली के दौरान भारी भीड़ के चलते सामान्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा। टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा काउंटर से की जा सकती है।

Share This: