Head constable suspended: रायगढ़। सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा व्यवसायी को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। ऐसे में मामले में पीड़ित ने बिलासपुर आईजी को शिकायत की। जहां जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड क्षेत्र में रहने वाला व्यवसायी छोटा टपरी होटल का संचालन करता है। टपरी संचालक के साथ ही दो अन्य व्यवसायी के द्वारा एक फेरी वाले से 100 पैकेट राजश्री गुटखा खरीदा था।
जिसके बाद मामले में तीनों व्यवसायियों को सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत द्वारा चोरी का गुटखा खरीदने के मामले को लेकर बुलाया गया और इस केस में बचाने के नाम पर 50 हजार रुपये की डिमांड करने लगा। साथ ही उन्हें मामले में फंसा देने के लिए डराया भी गया। ऐसे में दबाव में आकर टपरी संचालक ने 20 हजार रुपये कैश दे दिए। बाद में लोमस राजपूत द्वारा और 5 हजार रुपये की मांग करते हुए दबाव बनाने लगा। इससे परेशान होकर पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत बिलासपुर आईजी से की। साथ ही उसने मामले में हेड कांस्टेबल लोमस राजपूत के खिलाफ निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच कराई जाने की मांग करते हुए वसूली गए रुपये को वापस कराने की मांग की गई। ऐसे में मामले में पुलिस द्वारा जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर रक्षित केन्द्र लाईन अटैच का आदेश जारी कर दिया है।
