Hathras Stempede Update: हाथरस मामले में CM योगी ने जताई साजिश की आशंका, कहा – दोषियों को मिलेगी सख्त सजा
Hathras Stempede Update: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिंकदरारऊ में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले का दौरा करने पहुंचे। घायलों से मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। घायलों से हुई चर्चा के बाद सीएम योगी ने बताया कि हादसा कार्यक्रम के उपरांत हुआ। उन्होंने कहा कि इस हादसे का सबसे दुखद पहलू यह है कि इस तरह के कार्यक्रम में सेवादार प्रशासन को दखल देने नहीं देते हैं, उन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की सक्रियता के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो पाया। राहत कार्य के दौरान सेवादार वहां से भाग गए।
मामले की होगी न्यायिक जाँच : CM योगी
Hathras Stempede Update: उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, आयोजकों और सेवादारों से भी पूछताछ की जाएगी। सीएम ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त दिलाई जाएगी। हादसे के पीछे जिम्मेदार कौन और क्या यह किसी साजिश का हिस्सा है, यह जानने के लिए एक न्यायिक जांच भी कराई जाएगी।