GST NEW TAX SLABS : जीएसटी स्लैब में बड़ा बदलाव, 12% और 28% स्लैब खत्म – अब सिर्फ …

GST NEW TAX SLABS : Big change in GST slab, 12% and 28% slabs abolished – now only …
नई दिल्ली/रायपुर। जीएसटी काउंसिल के मंत्रियों के समूह (GoM) ने टैक्स संरचना को आसान बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। अब 12% और 28% के टैक्स स्लैब खत्म कर दिए जाएंगे। रोजमर्रा की चीजों पर 5% और मंहगे सामानों पर 18% टैक्स लगेगा, जबकि लग्जरी प्रोडक्ट्स पर 40% टैक्स लगेगा।
GoM के संयोजक और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि हमने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इसे अंतिम फैसला लेने के लिए GST काउंसिल को भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से ही संकेत दिए थे कि दिवाली पर बड़ा तोहफा मिलेगा और टैक्स रिफॉर्म्स से आम लोगों को राहत मिलेगी।
अब ये सामान होंगे सस्ते (12% → 5%)
सूखे मेवे, ब्रांडेड नमकीन, टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल
एंटीबायोटिक/पेनकिलर दवाएं, प्रोसेस्ड फूड, स्नैक्स, फ्रोजन सब्जियां
मोबाइल, कंप्यूटर, प्रेशर कुकर, गीजर, सिलाई मशीन
साइकिल, बर्तन, वैक्सीन, TB/HIV किट, स्कूल ज्योमेट्री बॉक्स
सोलर वॉटर हीटर, कृषि मशीनरी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन
ये भी होंगे सस्ते (28% → 18%)
सीमेंट, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, चॉकलेट
टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी, डिशवॉशर
प्रोटीन कॉन्सेंट्रेट, कॉफी सिरप, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स
टायर, एल्युमिनियम फॉयल, ग्लास, प्रिंटर, रेज़र
आगे क्या होगा?
अब GST काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अगर 75% बहुमत से मंजूरी मिल गई, तो नई दरें 2026 की शुरुआत तक लागू हो सकती हैं।