CG NEWS : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 12 साल की बच्ची की मौत

Date:

CG NEWS : 12-year-old girl dies due to negligence of quack doctor

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 09 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक 12 वर्षीय बच्ची की जान ले ली। सिलपहरी गांव में रहने वाली बच्ची को उल्टी-दस्त की शिकायत पर इलाज के लिए परिजन स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर गए थे, लेकिन गलत इलाज के चलते बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम खुशबू वाकरे (निवासी सिलपहरी गांव, जोरान टोला) था, जो सातवीं कक्षा की छात्रा थी। देर रात उसे तेज उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजनों ने गांव-गांव घूमकर इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर भगवानदास से संपर्क किया।

डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन और बॉटल चढ़ाई, लेकिन कुछ ही देर में उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बच्ची को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन जब बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है और ग्रामीणों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related