Trending Nowअन्य समाचार

GOVT JOB : प्रसार भारती ने एनएसडी, ऑल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली में 13 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

प्रसार भारती(PASAR BHARTI ) ने न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD), ऑल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली में कैजुअल असाइनमेंट के आधार पर विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे All India Radio की ऑफिशियल वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 8 अप्रैल कर दी गई है

आवेदन शुल्क(application fees )

  • सामान्य(generl ) वर्ग: रु.300/
  • एससी/एसटी/ओबीसी(st nsc obc ): 225/- रुपये

इन पदों पर होगी भर्ती(total post fulfill )

  • समाचार संपादक (इंग्लिश)
  • समाचार संपादक (हिंदी)
  • वेब संपादक (इंग्लिश)
  • वेब संपादक (हिंदी)
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • न्यूज रीडर (इंग्लिश)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (हिंदी)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (संस्कृत)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (कश्मीरी)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (उर्दू)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (पंजाबी)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (नेपाली)
  • समाचार संपादक (व्यवसाय)
  • अंग्रेजी एंकर (व्यवसाय)
  • हिंदी एंकर (व्यवसाय)

योग्यता(qualification)

  • समाचार संपादक (इंग्लिश / हिंदी), रिपोर्टर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम एक वर्ष की अवधि के साथ पत्रकारिता में डिग्री या ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना चाहिए।
  • वेब एडिटर (इंग्लिश / हिंदी) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग / संपादन कार्य में 5 साल का अनुभव।
  • ग्राफिक डिजाइनर : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और ग्राफिक्स क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा।
  • न्यूज रीडर (अंग्रेजी), न्यूज रीडर-कम-ट्रांसलेटर (हिंदी/संस्कृत/कश्मीरी/उर्दू/पंजाबी/नेपाली) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन।
  • न्यूज एडिटर (बिजनेस), इंग्लिश एंकर (बिजनेस), हिंदी एंकर (business ) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम एक वर्ष की अवधि के साथ पत्रकारिता(journalism ) में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया(electronic media ) में प्रोफेशनल रिपोर्टिंग

उम्र सीमा (age limit )
उम्मीदवारों की उम्र 21 से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: