Trending Nowमनोरंजन

GOOD NEWS : सिंगर और हॉस्ट आदित्य नारायण बने पिता, पत्नी श्वेता अग्रवाल ने बेटी को दिया जन्म

बॉलीवुड सिंगर(singer ) और हॉस्ट आदित्य नारायण (aditya narayan )के घर एक खुशखबरी (good news )आई है। आदित्य नारायण की लपत्नी श्वेता अग्रवा प्रेग्नेंट (pregnant ) थीं और अब श्वेता ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। आदित्य और श्वेता माता-पिता बन गए हैं। श्वेता ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। हालांकि, श्वेता और आदित्य 24 फरवरी को ही माता-पिता बन गए थे लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर ये गुडन्यूज फैंस के साथ साझा नहीं की। हाल ही में, आदित्य ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें सिंगर ये गुडन्यूज फैंस को दी है। इस इंटरव्यू में आदित्य ने कहा कि वह हमेशा से चाहते थे कि उन्हें एक बेटी ही हो।आपको बता दें  कि आदित्य नारायण(narayan ) और श्वेता(shweta ) ने एक दूसरे को 11 साल तक डेट किया है और फिर दोनों ने साल 2020 में शादी रचाई थी। दोनों की शादी कुछ करीबी लोगों के बीच पूरी हुई थी। वहीं अब दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है, जिससे वह बहुत खुश हैं।

माता-पिता बनकर श्वेता और मैं बहुत खुश(happy  )

आदित्य नारायण ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ को एक इंटरव्यू(interview ) दिया है, जिसमें सिंगर ने बताया कि कई लोगों ने मुझे कहा था कि बेटा होगा। लेकिन मैं हमेशा से ही उम्मीद करता आ रहा था कि मेरी एक बेटी हो। बेटियां अपने पिता के सबसे ज्यादा करीब होती हैं और मैं बहुत खुश(happy ) हूं कि मेरे घर नन्ही परी आई है। माता-पिता बनकर श्वेता और मैं बहुत खुश है।

बेटी के लिए गाना गाना अभी से शुरू(start )

आदित्य म्यूजिक परिवार से हैं और इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी के लिए गाना गाना अभी से शुरू कर दिया।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: