SILVER GOLD CRASH : चांदी टूटी, सोना फिसला, जानिए ताजा अपडेट

Date:

SILVER GOLD CRASH : Silver falls, gold slips, know the latest updates

रायपुर। लगातार तूफानी तेजी के बाद शुक्रवार को सोना-चांदी अचानक औंधे मुंह गिर पड़े। एमसीएक्स खुलते ही कीमती धातुओं में जबरदस्त बिकवाली दिखी और दाम सीधे क्रैश मोड में आ गए। सबसे बड़ा झटका चांदी को लगा, जबकि सोना भी हजारों रुपये सस्ता हो गया।

चांदी में सबसे बड़ी गिरावट

गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार 4 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार किया था। कारोबार के अंत में यह 3,99,893 रुपये पर बंद हुई। लेकिन शुक्रवार सुबह 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी खुलते ही करीब 23,993 रुपये टूटकर 3,75,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई।

लाइफ-टाइम हाई 4,20,048 रुपये के मुकाबले देखें तो एक ही दिन में चांदी करीब 44,148 रुपये सस्ती हो गई।

सोना भी नहीं बचा

चांदी के बाद सोने में भी तेज गिरावट आई। गुरुवार को ऑल-टाइम हाई छूने के बाद सोना 1,83,962 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 2 अप्रैल एक्सपायरी वाला सोना खुलते ही 8,862 रुपये टूटकर 1,75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

गुरुवार के लाइफ-टाइम हाई 1,93,096 रुपये से तुलना करें तो सोना करीब 17,996 रुपये फिसल चुका है।

क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लगातार नए हाई बनने के बाद बाजार में भारी मुनाफावसूली हुई। निवेशकों ने ऊंचे दामों पर बिकवाली की, जिससे अचानक तेज गिरावट आई। इसके अलावा ग्लोबल लेवल पर भी असर दिखा है। टैरिफ टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ईरान के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत के संकेत देना भी बाजार के सेंटीमेंट पर भारी पड़ा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related