Gold and silver prices: सोने-चांदी के दामों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 कैरेट सोना 1.01 लाख के पार, चांदी भी उछली

Gold and silver prices: सोने-चांदी के भाव में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसी उछाल के कारण सोना का भाव एक बार फिर 1 लाख रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर गया है। चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। चांदी की कीमत भी 1,10,000 लाख रुपये प्रति किलो ग्राम को पार कर गया है। आज 14 जून 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,183 लाख रुपये प्रति दस ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 93,350 हजार रुपये प्रति दस ग्राम है। चांदी की कीमतों में उछाल के बाद 1,10,100 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।
इस तेजी की असली वजह क्या है?
इस बार सोने-चांदी के भाव में जो उछाल आया है, उसके पीछे सिर्फ बाजार की चाल नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय हालात भी हैं। हाल ही में इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव गहरा गया है। ऐसे जियोपॉलिटिकल हालात में निवेशक सुरक्षित विकल्प की तरफ भागते हैं और सोना हमेशा से उनका सबसे पसंदीदा विकल्प रहा है.