लंबित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बुलाई 3 मार्च को बैठक

Date:

रायपुर। प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों के लंबित 14 सूत्रीय मांगों के निराकरण के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए संघों के प्रतिनिधियों की एक बैठक 3 मार्च को बुलायी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उप सचिव मेरी खस्स ने इन्हे पत्र भेजा है। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा को भेजे पत्र में उल्लेखित किया गया है कि पहले ही गठित कमेटी के साथ  27-10-2021 को बैठक हुई थी उसी के तारतम्य में 3-3-2022को एस.2-12 में अपरान्ह 3 बजे बैठक आयोजित किया गया है। कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए संघ के सीमित प्रतिनिधि ही बैठक में शामिल रहने कहा गया है।
गौरतलब है कि कर्मचारी-अधिकारियों के संगठन ने राज्य बजट में अपनी मांगों को शामिल करने की मांग की है,अन्यथा उन्होने हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दे दी है। कहा जा सकता है कि इसी को देखते हुए यह बैठक बुलायी गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

तालाब में डूबे चार बच्चे: दो सुरक्षित, एक का शव बरामद और एक की तलाश जारी

बिलासपुर: महमंद ग्राम पंचायत के बेलभाठा तालाब में रविवार...

जनपद पंचायत मुंगेली में अस्थायी प्रभार और विभागीय आदेशों पर उठे सवाल

मुंगेली: जनपद पंचायत मुंगेली में अधिकारियों की वरिष्ठता, अस्थायी...