Fraud Case : गैंस एजेंसी दिलाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Date:

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में गैंस एजेंसी दिलाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। विधानसभा रोड स्थित सफायर ग्रीन निवासी सोनल सिंह जिंदल (35) ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रतन मिश्रा और अन्य ने अपनी साझेदारी में गैस एजेंसी लेने का आफर दिया था। इसके लिए सुरक्षा निधि आदि पर खर्च होने वाली राशि के रूप में दो करोड़ 11 लाख रुपये सोनल सिंह से लिए। उसके बाद न तो एजेंसी दी और न ही रकम वापस की।

जानकारी के अनुसार सिंह जिंदल ने 15 अक्टूबर 21 से 19 अप्रैल 22 के बीच पूरी रकम दी। सोनल ने यह रकम 10 किश्त में नकद और आनलाइन ट्रांसफर किए। पुलिस के अनुसार रतन ने सोनल को पोस्ट डेटेड ब्लैंक चेक दिए थे कि एजेंसी न मिलने पर क्लेम कर राशि वापस ले लें। कुछ दिनों तक रतन पैसे का ब्याज रिटर्न करता रहा, फिर अचानक देना बंद कर दिया। इस बीच चेक भी बाउंस हो गए। इसके बाद थाने में शिकायत की गई।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related