Trending Nowशहर एवं राज्य

खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाईन कनेक्टीविटी कार्य, ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य 16  से 24 जनवरी  तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है:-
रद्द होने वाली गाडियां
15 से 24 जनवरी  तक गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16 से 25 जनवरी तक गाडी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

21 जनवरी  को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

23 जनवरी को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 व 24 जनवरी को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 व 26 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 जनवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 जनवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

23 जनवरी को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) -सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 व 22 जनवरी  को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 व 24 जनवरी 2022 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ
15 से 21 जनवरी तक पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
20 व 22 जनवरी  को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
17, 18, 19 व 21 जनवरी 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
15 जनवरी  से 21 जनवरी  तक राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
18 व 22 जनवरी को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ
18, 21 व 22 जनवरी  को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी।
19, 22 व 23 जनवरी को अमृतसर से चलने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली-टीटलागढ़ संबलपुर के रास्ते चलेगी।

15 से 23 जनवरी तक सीएसएमटी से चलने वाली गाडी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-लखोली-टीटलागढ़ संबलपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते चलेगी।
16 से 24 जनवरी तक हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर के रास्ते चलेगी।

Share This: