गुरुबालक दास जयंती के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री दयालदास बघेल

संजय महिलांग संवाददाता नवागढ़
नवागढ़। मधु राय देवदास चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष गिरेंद् महिलांग नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष
नवागढ़ में गुरुबालक दास जी के जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पुर्व मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए उन्होंने गुरु बाल दास एवं गुरु सोमेश जी का आशीर्वाद लिया व उपस्थित सभी को जयंती के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी