Trending Nowशहर एवं राज्य

FM NIRMALA SITHARAMAN : इनकम टैक्स भरने वालों की लगी लॉटरी, इन लोगों को अब नहीं देना होगा टैक्स, वित्तमंत्री इस दिन करेंगी ऐलान!

FM NIRMALA SITHARAMAN: Lottery for income tax payers, these people will no longer have to pay tax, Finance Minister will announce on this day!

डेस्क। इनकम टैक्स मिडिल क्लास से लेकर अपर क्लास तक सभी के लिए एक जरूरी टैक्स है, जिसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार बड़ा बदलाव करने जा रही हैं. अगर आप भी टैक्स भरते हैं या फिर टैक्स स्लैब में आते हैं तो यह जानने आपके लिए जरूरी है कि इस बार केंद्र सरकार टैक्स स्लैब में किस तरह के बदलाव करने जा रही है. सरकार 2023 में 1 फरवरी को बजट पेश करेगी. आइए आपको बताते हैं कि इस बार सरकार का टैक्स को लेकर क्या प्लान है-

बढ़ सकती है टैक्स लिमिट

इस समय 2.50 लाख रुपये तक की इनकम पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता है, लेकिन इस बार के बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख करने का प्लान बना रही हैं. यानी इस बदलाव के बाद में अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये है तो आपको किसी भी तरह का टैक्स नहीं भरना होगा.

आखिरी बार 2014 में हुआ था बड़ा बदलाव

आपको बता दें इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में इनकम टैक्स की लिमिट में बदलाव किया था. उस समय पर यह लिमिट 2 लाख थी, जिसे बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया था. इस बार फिर से उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी खुशखबरी दे सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार पर्सनसल टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है.

13 महीने बाद होंगे चुनाव

मोदी सरकार 2023 में अपने दूसरे कार्यकाल का फुल बजट पेश करेगी. अगले साल बजट के करीब 13 महीने के बाद में आम चुनाव का आयोजन होगा तो माना जा रहा है कि इस बार सरकार आम जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है.

वित्तमंत्री सीतारमण ने मांगे सुझाव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर सुझाव मांगे थे कि न्यू टैक्स रिजीम में कितने सुधार की गुंजाइश है. इसको लेकर चर्चा भी होनी है तो माना जा रहा है कि सरकार नई और पुरानी दोनों ही तरह की टैक्स व्यवस्था में बदलाव कर सकती है. अभी न्यू टैक्स रिजीम में किसी भी तरह का फायदा नहीं मिलता है.

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: