Trending Nowशहर एवं राज्य

बचेली के फिरोज नवाब को बीकानेर में मानवता सेवा के लिए मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

दंतेवाड़ा। राजस्थान के बीकानेर में 11 व 12 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रहित फाउंडेशन और कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ताओं का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में दंतेवाड़ा जिले के फिरोज नवाब को भी मानवता के सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय सेवा सम्मान दिया गया। फिरोज नवाब को यह सम्मान कारगिल के नायक वीर योद्धा दीपचंद के हाथों मिला।
इस सम्मेलन में देश के लगभग 780 जिले एवं नेपाल, भूटान, सऊदी अरब, कुवैत, कनाडा, दुबई के सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। समाज सेवा सर्वोपरि सेवा से अभिभूत सभी सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न तरीकों से जरूरतमंद लोगों की सहायता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा, रक्त दान जैसे सरोकारों से सीधे जुड़े हुए रहते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य नायक पूर्व सैनिक और नर्सिंग अधिकारी मेवा सिंह का सोच का नतीजा था की आज पूरे भारत से लेकर विदेशो तक के लोगो को एक सूत्र मै बांध दिया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: