चलती कार में लगी आग : मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

Date:

बलौदाबाजार। जिले के ग्राम अमोरा के पास चलती कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. कार में आग लगने की भनक लगते ही कार सवार लोगों ने आनन-फानन में कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक, यह कार बलौदाबाजार के अंबुजा कालोनी निवासी परमानंद वर्मा की है जो कि अपने परिवार के राजधानी रायपुर खरीदारी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम अमोरा का है.

कार मालिक परमानंद वर्मा ने बताया कि उनकी कार के पीछे आ रहे एक वाहन चालाक ने कार से धुंआ निकलते देख उन्हें आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने तुरंत कार रोकी और सभी बाहर निकल आए. परमानंद वर्मा का आरोप है कि जहां उनकी कार में आग लगी उससे कुछ ही दूरी पर अमेरा फायर स्टेशन है, लेकिन वहां के कर्मचारियों की ड्यूटी स्ट्रांग रूम में लगने की वजह से मौके पर नहीं पहुंच पाए. इस दौरान आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने उनकी मदद की और आग बुझाई। पलारी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related