FIFA 2022 : फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल आज, इन 2 टीमों के बीच होगा महामुकाबला

Date:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। अर्जेंटीना कप्तान मेसी के दम पर सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची है। इस महामुकाबले में सबकी नजर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और फ्रांस के एम्बापे पर होगी, क्योंकि ये दोनों दिग्गज फुटबॉलर 5-5 गोल के साथ Golden Boot के दावेदार हैं। फ्रांस के पास 60 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका है तो वहीं अर्जेंटीना 36 साल का खिताबी सूखा खत्म करने की कोशिश करेगा। दिग्गज खिलाडियों से सजी मेसी और एम्बापे की टीमों के बीच फाइनल जंग देखने को दुनिया बेताब है।

ये हैं Golden Boot के दावेदार

    • अर्जेंटीना के मेसी ने इस वर्ल्ड कप में 5 गोल दागे हैं।
    • फ्रांस के एम्बापे भी 5 गोल के साथ Golden Boot की रेस में मेसी के साथ सबसे आगे हैं।
  • फ्रांस के अलिविए गिरुड चार गोल कर चुके हैं।
  • अर्जेंटीना के जूलियन अल्वरेज भी चार गोल दाग चुके हैं।

कब और कहां देख सकते हैं फाइनल लाइव मैच

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के भारत में प्रसारण अधिकार जियो के पास हैं। जियो सिनेमा पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। फुटबॉल फैंस जियो सिनेमा पर ही फाइनल मैच लाइव देख सकेंगे। फाइनल मैच 18 दिसंबर को रात 8.30 बजे फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related