सरगुजा। शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा ने शिक्षिका की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद शहर में स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है. हालांकि, पुलिस ने छात्रा के सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा पढ़ने में काफी अच्छी थी और कक्षा की टॉपर भी रह चुकी है. आरोप है कि नगर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली उक्त छात्रा को एक शिक्षिका पिछले कुछ दिनों से प्रताड़ित कर रही थी. आरोप ये भी है कि शिक्षिका ने छात्रा को अन्य बच्चों के सामने किसी बात को लेकर अपमानित भी किया था, जिससे छात्रा काफी दुखी थी.