Trending Nowशहर एवं राज्य

सभी की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मशहूर बाबा गरीब दास दरबार भाटापारा में 31वाँ वार्षिक उत्सव 1 फरवरी से

पूज्य बाबा गरीबदास दरबार भाटापारा में वार्षिक उत्सव 1 फरवरी से पूज्य युधिष्ठिर लाल महाराज ,देवी चित्रलेखा सहित कई पूज्य संत होंगे शामिल

हजारों लोगों की आस्था के केंद्र भाटापारा स्थित दुख भंजन दरबार में 31 वाँ वार्षिक उत्सव 1 फरवरी से 3 फरवरी 2023 तक बड़े धूमधाम से मनाया जाएग

भाटापारा  पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल रायपुर एवं भाटापारा की तरफ से सेवादारों ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक महोत्सव में देश के कई पूज्य संत एवं कलाकार शामिल होंगे।


पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश संत डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज वृंदावन की मशहूर कथावाचक देवी चित्रलेखा , एसएसडी धाम से संत रोचक लाल,प्रेम प्रकाश आश्रम बड़ौदा गुजरात से पूज्य संत चरणदास महाराज, चकरभाटा सिंधु अमरधाम से संत श्री लाल दास वार्षिक उत्सव में शामिल होंगे।

कलाकारों में केशु एंड पार्टी ग्वालियर, रायपुर से धीरज सक्षम कटारिया एंड ग्रुप, दिल्ली से इना लखवानी सहित पूज्य बाबा गरीबदास दरबार की नंदुरबार ,जलगांव, रायपुर, भाटापारा की बालक मंडली भी शामिल होंगी।

उत्सव की शुरुआत पूज्य हवन साहब एवं गुरु ग्रंथ साहब के पाठ से होगी तत्पश्चात लगातार सत्संग, प्रवचन भजन, भंडारा एवं सामाजिक संदेश देने वाली नाट्य प्रस्तुतियां भी होंगी।

इस वार्षिक उत्सव में होने वाला हवन के लिए ये सामाजिक मान्यता है कि जो भी हवन में बैठता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है ऐसे कई किस्से सबके सामने है।

आयोजन में देश के उल्लासनगर,जलगांव,भोपाल,इंदौर, नंदूरबार,ग्वालियर,कटनी एवम कई अन्य स्थानो से श्रद्धालुगण शामिल होंगे।

 

0

Share This: