अन्य समाचारबिजनेस

एम जे स्कूल में प्रवेश के लिए पालकों में भारी उत्साह

एम जे स्कूल में पढाई के साथ साथ अन्य सुविधाएँ भी प्रदान की जा रहीं हैं, जिसका पालकों की ओर से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. सी. बी. एस.ई. मान्यता प्राप्त एम.जे.स्कूल में बच्चों को यूनिफार्म, कोर्स बुक और स्कूल बैग निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. कक्षा नर्सरी से लेकर नवमीं तक कोई भी एडमिशन फीस नहीं लिया जा रहा है. वर्तमान सत्र से स्कूल में डेबोर्डिंग की सुविधा है. बच्चों को योग्य शिक्षकों के द्वारा नियमित पढाई के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है. आई.आई.टी. बॉम्बे के साथ अनुबंध किया गया है जिसके तहत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लासेज एवं शिक्षकों को मॉडर्न टीचिंग मेथद्स की ट्रेनिंग दी जा रही है. नई शिक्षा नीति के अनुपालन के साथ साथ कोर्स में अबेकस और वैदिक गणित का भी समावेश किया गया है. प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा योग संगीत की कक्षाएँ ली जाती हैं. छोटे बच्चों के लिए आकर्षक टॉय रूम, टॉय ट्रेन और किड्स प्लेग्राउण्ड की व्यवस्था है. हॉर्स राइडिंग एवं अन्य उत्कृष्ट खेल सुविधाएँ प्रदान की जा रही है. बास्केटबॉल, बॉलीबाल, बैडमिंटन कोर्ट स्कूल में पहले से ही उपलब्ध हैं, वर्तमान में क्रिकेट अकादमी की भी शुरुआत होने वाली है. आई.आई.टी., नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है. इस प्रकार समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सुविधाओं को प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए एम जे स्कूल पूर्ण रूप से समर्पित है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: